ग्रेटर नोएडा की स्मार्ट टाउनशिप पर प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने की सराहना, टाउनशिप को बताया गर्व की बात
इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप और स्मार्ट सुविधाओं की तारीफ की
ग्रेटर नोएडा, 14 दिसंबर: उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने शनिवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप (IITGNL) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने टाउनशिप की स्मार्ट सुविधाओं और वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट की सराहना की। मंत्री ने टाउनशिप के इंफ्रास्ट्रक्चर को देखकर कहा कि देश में ऐसी स्मार्ट टाउनशिप का होना गर्व की बात है।
इस स्मार्ट टाउनशिप में अब तक कई बड़ी कंपनियों ने निवेश किया है, जिनमें हायर इलेक्ट्रॉनिक्स, चेनफेंग और सत्कृति इंफोटेनमेंट जैसी कंपनियां शामिल हैं। इस टाउनशिप में प्लग एंड प्ले तकनीक के साथ वर्क टू साइकिल, 24 घंटे बिजली, और सीसीटीवी सुरक्षा जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। मंत्री ने बोड़ाकी के पास प्रस्तावित मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब और मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब के बारे में भी जानकारी प्राप्त की, जो उद्योगों के लिए माल ढुलाई को आसान बनाएंगे।
#SmartTownship #IndustrialTownship #IITGNL #BrijeshSingh #GraterNoida #PlugAndPlayTech #WasteProcessingPlant #MultiModalTransportHub #LogisticHub #InfrastructureDevelopment #InvestInNoida