राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस पर बोले डीएम बी.एन सिंह, ग्रामीणों का लोकतंत्र में विश्‍वास अधिक

छात्रों ने नृत्‍य, रंगोली, पेंटिंग व नाटको के माध्‍यम से किया जागरूक

ग्रेटर नोएडा 25 जनवरी- जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा नॉलेज पार्क 3 स्थित आईआईएमटी कॉलेज समूह में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर यूथ वोटर उत्‍सव 2018 का आयोजन किया गया। इसमें जिले के 60 से अधिक कालेजों ने भाग लिया । मुख्‍य अतिथि गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी बी एन सिंह ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और लोकतांत्रिक देश में सबसे अहम होता चुनाव और मत देना । लोकतंत्र एक यज्ञ की तरह होता है जिसमे मतो की आहुती सबसे अहम मानी जाती है।
NATIONAL VOTERS DAY IN  IIMT
उन्‍होंने कहा कि वोट प्रतिशत को देखते हुए कहा जा सकता है ग्रामीण लोगों का जनतंत्र मे विश्‍वास अधिक है जबकि शहरी लोग चुनाव को लेकर अपनी जिम्‍मेदारी नहीं निभाते। भारत युवाओं का देश है इसलिये युवाओं का य‍ह कर्तव्‍य है कि वे स्‍वयं मत डालें और अपने परिवार वालों और आस पास के लोगों को भी मत डालने के लिये प्रेरित करें। उन्‍होंने इस तरह के आयोजन के लिये आईआईएमटी कॉलेज का धन्‍यवाद किया।
NATIONAL VOTERS DAY IN  IIMT
अपर जिलाधिकारी कुमार विनीत ने कहा कि जब तक एक मतदाता को अपने मत का अर्थ नही समझ आयेगा तब तक भारत का सिस्‍टम बदलना मुश्‍किल है। मतदाताओं को समझना होगा कि उसका एक वोट सिर्फ सरकार ही नहीं बल्‍कि व्‍यवस्‍था भी बदलने में कारगर है और इसके जरिये खुद उसका भी भाग्‍य बदल सकता है।

आईआईएमटी कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक मयंक अग्रवाल ने कहा कि युवाओं को वोट को बोझ न समझकर अपना कर्तव्‍य समझना चाहिए।

इस अवसर पर मताधिकार विषय पर पेन्‍टिग प्रतियोगिता रंगोली प्रतियोगिता एवं क्‍वीज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। पेन्‍टिग प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने मतदान महादान, वोट डाले सभी नर नारी, लोकतंत्र का भाग्‍य विधाता हो जागरुक मतदाता, समझदार की पहचान वोट का निशान, ‘’सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो’’ के द्वारा मतदाताओं को जागरुक करने का प्रयास किया। इस अवसर पर सभी मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलायी गयी। छात्र-छात्राओं ने नाटक एवं स्लोगन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया। और मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीन कुमार उपाध्‍याय एवं सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार भी उपस्‍थित थे। कार्यक्रम का संयोजन आईआईएमटीं कालेज आफॅ मैनेजमेंट के निदेशक डॉ राहुल गोयल ने किया ।

यह भी देखे:-

दादरी : सिटी हार्ट अकादमी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया दशहरा पर्व।
लोकसभा चुनाव 2019: दनकौर व जेवर क्षेत्र के इन गाँव के प्रधानों ने किया एलान .... पढ़ें पूरी खबर
योग द्वारा नि:शुल्क चश्मा मुक्ति प्रयास शिविर के आयोजन के संबंध में बैठक संपन्न
बिलासपुर में आयुष्मान पखवाड़ा का शुभारंभ 26 जुलाई को मिलेंगे गोल्डन कार्ड
बाइक बोट के मुख्यारोपी की जमानत खारिज
गलगोटियाज विश्वविद्यालय में फैकल्टी र्स्पोटस फैस्ट 2021 का भव्य आयोजन
जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल में एडवेंचर कैंप का आयोजन
विद्यापीठ स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
पांच दिवसीय भारत जल सप्ताह का समापन, उपराष्ट्रपति धनखड़ बोले समापन संकल्प की शुरुआत है
एएमएचएसएससी  400 महिलाओं को करेगी स्किल
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा देशभक्ति थीम पर कलरव कार्यक्रम का आयोजन
ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी ग्रेटर नोएडा में ओरिएंटेशन प्रोग्राम नवांकुर का सफल आयोजन...
ग्रेनो की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने में देरी पर सीईओ ने लगाई फटकार
गौतमबुध नगर में नए मुख्य विकास अधिकारी की हुई तैनाती
आई.टी.एस. कॉलेज ग्रेटर नोएडा में बीबीए|बीसीए छात्रों के लिए विदाई समारोह "रुख़शत-1.0" का शानदार आयोज...
किसान जवान मजदूर विकास संगठन की हुई स्थापना