किसानों की समस्याओं को लेकर धरना देगी समाजवादी पार्टी
ग्रेटर नोएडाः किसानों की समस्याओं को लेकर आगामी सत्ताईस जनवरी को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जनपद गौतमबुद्धनगर की तीनों तहसील दादरी, सदर और जनपद गौतमबुद्धनगर पर धरना देगें। यह जानकारी देते हुए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष वीरसिंह यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश के किसानों की समस्याओं की प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही अनदेखी के विरोध में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेख यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी द्वारा सभी तहसीलों पर उपजिलाधिकारी के कार्यालय के बाहर धरना दिया जायेगा।
इस क्रम में जनपद गौतमबुद्धनगर की दादरी, सदर और जेवर तहसील पर सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक शांतिपूर्वक धरना देगें और महामहिम राज्यपाल जी के नाम एक ज्ञापन सौपेंगे। धरने में बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एवं किसान शामिल होगें।