बृजेश सिंह ने गौतम बुद्ध नगर में स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया, कई परियोजनाओं का शुभारंभ
गौतम बुद्ध नगर, 13 दिसंबर 2024। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार, प्रदेशभर में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से जनपदों के प्रभारी मंत्री अपने-अपने जनपदों का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग/जनपद के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने गौतम बुद्ध नगर में स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया।
मंत्री बृजेश सिंह ने सर्वप्रथम जिला चिकित्सालय सेक्टर 39 नोएडा में स्थापित पोषण पुनर्वास केन्द्र का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने अस्पताल में एनआरसी सेंटर, डायलिसिस, आयुष्मान भारत काउंटर, ब्लड बैंक, तम्बाकु उन्मूलन और अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेशवासियों को स्वास्थ्य सेवाओं का भरपूर लाभ मिलना चाहिए और अस्पताल में दवाइयों की कमी नहीं होनी चाहिए।
इसके बाद मंत्री ने कम्पोजिट विद्यालय छलैरा सेक्टर 37 नोएडा का दौरा किया, जहां उन्होंने इनोवेशन हब और डिजीटल शाला का उद्घाटन किया। उन्होंने स्कूल में पढ़ाई कर रहे बच्चों से मुलाकात की और विद्यालय की सुविधाओं को परखा।
इसके बाद, मंत्री ने आंगनबाड़ी केन्द्र हाजीपुर सेक्टर 104 नोएडा का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने बच्चों से बातचीत की और शिक्षा की गुणवत्ता को गहनता से परखा। इस दौरान मंत्री ने बच्चों का जन्मदिवस मनाया और गर्भवती महिलाओं की गोदभराई भी की।
मंत्री बृजेश सिंह ने गौशाला जलपुरा का भी दौरा किया और वहां गोवंश को दुलारा तथा उन्हें गुड़ खिलाया। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि कोई भी गौवंश सड़कों पर न भटके।
इस दौरान जिला अधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा लक्ष्मी, उप जिला अधिकारी दादरी अनुज नेहरा, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार त्रिपाठी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
#UttarPradesh #HealthServices #GautamBuddhNagar #BrijeshSingh #PublicHealth #GovernmentInitiatives #InnovationInEducation #AnimalWelfare #DigitalSchool #MidDayMeal #GovernmentProgrammes