तीन बदमाश गिरफ्तार, चाकू बरामद
नोएडा: थाना फेस-2 पुलिस ने बीती रात तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से चाकू बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक कपिल कुमार पांडे ने बिजली घर सेक्टर-82 के पास से मुन्ना कुमार को गिरफ्तार किया, जिसके पास से एक चाकू मिला। मुन्ना ने पूछताछ में बताया कि वह चोरी की योजना से घूम रहा था।
इसके बाद, उपनिरीक्षक शिरीष कुमार यादव ने फैजान को वीडीएस मार्केट के पास गिरफ्तार किया, जिसके पास भी एक चाकू था। तीसरी गिरफ्तारी असलम की हुई, जिसे सेक्टर-88 से पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक और चाकू मिला। असलम ने भी पुलिस को बताया कि वह चोरी की नीयत से घूम रहा था। पुलिस ने तीनों से पूछताछ शुरू कर दी है और जांच जारी है।