नकली प्रोटीन सप्लीमेंट बेचने वाली ई-कॉमर्स कंपनियों को पुलिस ने भेजा नोटिस
नोएडा, 13 दिसम्बर 2024: गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने नकली प्रोटीन सप्लीमेंट बेचने वाले एक गैंग का पर्दाफाश करने के बाद दो प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनियों को नोटिस भेजा है। पुलिस ने इन कंपनियों से यह जानकारी मांगी है कि इन प्लेटफार्मों के माध्यम से कितने ग्राहकों को नकली प्रोटीन सप्लीमेंट बेचे गए।
पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल जोन) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि तीन दिन पहले पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जो सेक्टर-63 में स्थित एक कंपनी से नकली प्रोटीन सप्लीमेंट बनाकर ऑनलाइन बेच रहे थे। अब पुलिस ने ई-कॉमर्स कंपनियों से यह पूछा है कि इन आरोपियों ने उनके माध्यम से किसे और कितनी बार नकली प्रोटीन सप्लीमेंट बेचे।
उन्होंने यह भी बताया कि आरोपियों की वेबसाइट अब बंद हो चुकी है, और मौके से बरामद नकली प्रोटीन सप्लीमेंट की जांच के लिए फूड डिपार्टमेंट को भेजी गई है। पुलिस रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, और इन कंपनियों से मिली जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।