Yamuna Authority: 781 किसानों को सात प्रतिशत आबादी भूखंड का आवंटन
ग्रेटर नोएडा।: जहां एक ओर किसान दस प्रतिशत आबादी भूखंड की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं यमुना प्राधिकरण ने गुरुवार को दो गांवों के 781 किसानों को सात प्रतिशत आबादी भूखंड का आवंटन किया। यह आवंटन प्राधिकरण कार्यालय में किसानों की मौजूदगी में लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से हुआ।
किस-किस को मिला आवंटन?
निलौनी शाहपुर गांव की अधिग्रहीत भूमि के तहत 481 किसानों और रौनीजा गांव की अधिग्रहीत भूमि के तहत 300 किसानों को आबादी भूखंड आवंटित किए गए। प्राधिकरण की ओर से यह प्रक्रिया ओएसडी शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में गठित समिति ने पूरी की। लॉटरी प्रक्रिया में ओएसडी अजय कुमार शर्मा, तहसीलदार प्रभात राय, हरि प्रताप, और नायब तहसीलदार मनीष कुमार भी शामिल रहे।
अब तक का प्राधिकरण का काम
यमुना प्राधिकरण अब तक 38 गांवों में भूमि का अधिग्रहण या सहमति के आधार पर क्रय कर चुका है। इसके तहत 5437 किसानों को भूखंड आवंटन के लिए आरक्षण पत्र जारी किए जा चुके हैं। प्राधिकरण ने अगले दो महीनों में सभी किसानों को सात प्रतिशत भूखंड आवंटन के आरक्षण पत्र जारी करने का लक्ष्य रखा है।
सीईओ का बयान
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुण वंसिंह ने निर्देश दिए हैं कि अगले वर्ष तक 26 गांवों के किसानों को आबादी भूखंड की रजिस्ट्री के लिए लीज प्लान जारी कर दिए जाएंगे। यह कदम किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए तेजी से उठाया जा रहा है।
किसानों के लिए उम्मीद
यह आवंटन प्रक्रिया प्राधिकरण और किसानों के बीच विश्वास बहाली का एक प्रयास माना जा रहा है। हालांकि, दस प्रतिशत आबादी भूखंड की मांग को लेकर किसानों के प्रदर्शन अभी भी जारी हैं।