12 घंटे में नशा मुक्ति केंद्र में हत्या का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा, दादरी। नशा मुक्ति केंद्र में युवक की हत्या के सनसनीखेज मामले में दादरी पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल किए गए दो चाकू और मफलर भी बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से इस जघन्य अपराध का खुलासा हो गया है।
क्या है मामला?
12 दिसंबर 2024 को थाना दादरी में अरविंद पुत्र रामू की हत्या की शिकायत दर्ज की गई। मृतक के चचेरे भाई ने रिपोर्ट में बताया कि नशा मुक्ति केंद्र में कुछ लोगों ने मफलर से गला घोंटकर और चाकुओं से वार कर अरविंद की हत्या कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की।
काम के दबाव से की हत्या
जांच में सामने आया कि मृतक अरविंद द्वारा चारों आरोपियों पर लगातार काम करने का दबाव बनाया जा रहा था। यह दबाव इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने इस रंजिश में उसकी हत्या की साजिश रच डाली। पूछताछ में चारों आरोपियों ने स्वीकार किया कि अरविंद की हत्या करने के पीछे उसका जबरन काम कराना मुख्य वजह थी।
कैसे पकड़े गए आरोपी?
जांच के दौरान चार आरोपियों की पहचान हुई:
1. शीलू पुत्र रतनपाल (32 वर्ष), निवासी घोडी बछेडा, थाना दादरी।
2. बिजेंद्र उर्फ लीला पुत्र तेज सिंह (32 वर्ष), निवासी जुनैदपुर, थाना दनकौर।
3. लक्की भाटी पुत्र बबली भाटी (20 वर्ष), निवासी डाढा, थाना कासना।
4. मोहित रावल पुत्र सुरेंद्र सिंह (21 वर्ष), निवासी घोडी बछेडा, थाना दादरी।
पुलिस ने लक्की और मोहित को मायचा-मढ़ैया मार्ग से गिरफ्तार किया, जबकि शीलू और बिजेंद्र को अजायबपुर स्टेशन के पास से दबोचा गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल दो चाकू और एक मफलर बरामद हुआ है।
हत्या का मुकदमा दर्ज
थाना दादरी में इस मामले को लेकर मुकदमा संख्या 0605/24 धारा 103(1), 61(2), 3(5) भारतीय दंड संहिता और 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस की तत्परता सराहनीय
दादरी पुलिस ने इस घटना का खुलासा कर एक बार फिर अपनी कार्यक्षमता साबित की है। पुलिस की तेज कार्रवाई से न केवल पीड़ित परिवार को राहत मिली है, बल्कि यह संदेश भी गया है कि अपराधियों को कानून से भागने का मौका नहीं मिलेगा।