12 घंटे में नशा मुक्ति केंद्र में हत्या का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा, दादरी। नशा मुक्ति केंद्र में युवक की हत्या के सनसनीखेज मामले में दादरी पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल किए गए दो चाकू और मफलर भी बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से इस जघन्य अपराध का खुलासा हो गया है।

क्या है मामला?
12 दिसंबर 2024 को थाना दादरी में अरविंद पुत्र रामू की हत्या की शिकायत दर्ज की गई। मृतक के चचेरे भाई ने रिपोर्ट में बताया कि नशा मुक्ति केंद्र में कुछ लोगों ने मफलर से गला घोंटकर और चाकुओं से वार कर अरविंद की हत्या कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की।

काम के दबाव से की हत्या
जांच में सामने आया कि मृतक अरविंद द्वारा चारों आरोपियों पर लगातार काम करने का दबाव बनाया जा रहा था। यह दबाव इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने इस रंजिश में उसकी हत्या की साजिश रच डाली। पूछताछ में चारों आरोपियों ने स्वीकार किया कि अरविंद की हत्या करने के पीछे उसका जबरन काम कराना मुख्य वजह थी।

कैसे पकड़े गए आरोपी?
जांच के दौरान चार आरोपियों की पहचान हुई:

1. शीलू पुत्र रतनपाल (32 वर्ष), निवासी घोडी बछेडा, थाना दादरी।

2. बिजेंद्र उर्फ लीला पुत्र तेज सिंह (32 वर्ष), निवासी जुनैदपुर, थाना दनकौर।

3. लक्की भाटी पुत्र बबली भाटी (20 वर्ष), निवासी डाढा, थाना कासना।

4. मोहित रावल पुत्र सुरेंद्र सिंह (21 वर्ष), निवासी घोडी बछेडा, थाना दादरी।

पुलिस ने लक्की और मोहित को मायचा-मढ़ैया मार्ग से गिरफ्तार किया, जबकि शीलू और बिजेंद्र को अजायबपुर स्टेशन के पास से दबोचा गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल दो चाकू और एक मफलर बरामद हुआ है।

हत्या का मुकदमा दर्ज
थाना दादरी में इस मामले को लेकर मुकदमा संख्या 0605/24 धारा 103(1), 61(2), 3(5) भारतीय दंड संहिता और 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस की तत्परता सराहनीय
दादरी पुलिस ने इस घटना का खुलासा कर एक बार फिर अपनी कार्यक्षमता साबित की है। पुलिस की तेज कार्रवाई से न केवल पीड़ित परिवार को राहत मिली है, बल्कि यह संदेश भी गया है कि अपराधियों को कानून से भागने का मौका नहीं मिलेगा।

यह भी देखे:-

रिश्ते हुए तार-तार, मुआवजे को लेकर पिता- भाई पर लगा हत्या का आरोप
ऑनलाइन फ्रॉड में अफ्रीकन नागरिक गिरफ्तार, सूरजपुर पुलिस के सहयोग से मुंबई पुलिस ने पकड़ा
ग्रेनो प्राधिकरण ने सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर सफाई जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाया
हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, आईटीआई , डिप्लोमा धारकों के किये रोजगार मेला कल
यूपी: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोले-राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में अपनाई जाए विश्व की सर्वोत्तम शि...
रोटरी क्लब ग्रेनो का इंस्टॉलेशन सेरेमनी व दीपावली सेलिब्रेशन का हुआ कार्यक्रम
यूपी पुलिस में तैनात दरोगा के घर चोरों ने लाखों पर किया हाथ साफ़
पुलिस के हत्थे चढ़ा सरिया लूटेरा गिरोह, चार गिरफ्तार
लिफ्ट देकर कार सवार बदमाशों ने रिटायर्ड फौजी को लूटा
सिग्मा-1 बस स्टैंड के पास बीटा-2 पुलिस की बड़ी कामयाबी, अवैध शस्त्र के साथ शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
परिवार सोता रहा, चोर उड़ा ले गए नगदी व जेवरात
ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर बेचने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले कॉल सेंटर का पर्दाफाश,चार गिरफ्तार
हिन्दू युवा वाहिनी का पूर्व दनकौर मंडल अध्यक्ष नवीन पंडित गिरफ्तार
U.P. के मेडिकल कॉलेज होंगे शुरू, उपलब्ध होंगी मरीजों के लिए सारी सेवाएं, गाइडलाइन जारी
बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
मध्यप्रदेश तक फैला है वाहन लूटेरों का जाल , ग्रेटर नोएडा पुलिस की गिरफ्त में आये लूटी गई गाड़ियों के ...