गरीबों की ठंड में ढाल बने डीएम मनीष कुमार वर्मा: रैन बसेरों में पहुंचकर दिया राहत का भरोसा, गरीबों को ठंड से बचाने के लिए रैन बसेरों और अलाव का किया निरीक्षण
गौतम बुद्ध नगर, 12 दिसंबर 2024: शीत लहर और ठंड के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने गरीब और असहाय लोगों को राहत देने के उद्देश्य से रात के समय रैन बसेरों और अलाव स्थलों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप जनपद में रैन बसेरों का संचालन और राहत कार्य जोरों पर हैं।
डीएम ने ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर रैन बसेरों में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया और वहां मौजूद लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कोई भी व्यक्ति ठंड में खुले आसमान के नीचे न सोए। अगर ऐसा पाया जाता है, तो तुरंत उस व्यक्ति को रैन बसेरे में शिफ्ट कराया जाए।
तहसीलवार निरीक्षण और कार्रवाई
सदर तहसील: उप जिलाधिकारी चारुल यादव ने सड़क पर सो रहे दो लोगों को डेल्टा-2 रैन बसेरे में शिफ्ट कराया।
दादरी तहसील: उप जिलाधिकारी अनुज नेहरा ने सेक्टर-16 और सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशनों के पास से चार लोगों को रैन बसेरे में पहुंचाया।
जेवर तहसील: तहसीलदार और नायब तहसीलदार ने क्षेत्र में रात्रिकालीन भ्रमण किया, लेकिन सड़क पर सोता हुआ कोई व्यक्ति नहीं मिला।
जिलाधिकारी ने तीनों तहसीलों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे रोजाना रात में भ्रमण करें और सुनिश्चित करें कि रैन बसेरों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहें।
जनपद में राहत कार्य जारी
जिले में राजस्व विभाग द्वारा कई स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं और रैन बसेरों में ठहरने वाले लोगों को कंबल, गर्म भोजन और अन्य जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। डीएम ने कहा कि प्रशासन पूरी तत्परता से काम कर रहा है ताकि ठंड में किसी भी व्यक्ति को परेशानी न हो।
प्रशासन के प्रयासों की सराहना करते हुए, डीएम ने अपील की है कि यदि कोई सड़क पर खुले में सोता हुआ दिखे तो प्रशासन को तुरंत सूचित करें।