एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने नितिन गडकरी से की मुलाकात, क्षेत्रीय सड़कों की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश
नई दिल्ली। परिवहन एवं सड़क निर्माण मंत्री नितिन गडकरी से मंगलवार को एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने उनके दिल्ली स्थित आवास पर भेंट की और क्षेत्र में सड़कों से जुड़ी कई गंभीर समस्याओं से अवगत कराया। मंत्री ने इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तुरंत समाधान के निर्देश दिए।
प्रमुख समस्याएं जिन पर हुआ चर्चा:
1. अंडरपास का निर्माण: सड़क पार करने के लिए अंडरपास न होने के कारण लोग मुख्य सड़क को पार करते हैं, जिससे लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। मंत्री ने इसके त्वरित निर्माण के आदेश दिए।
2. अवैध कट और संपर्क मार्ग: एनएचएआई द्वारा छह लेन चौड़ीकरण के दौरान कई गांवों के संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। इसके अलावा, कई स्थानों पर अवैध कट और मार्ग बनाए गए हैं, जो तेज गति से आने वाले वाहनों के लिए खतरा बन रहे हैं। मंत्री ने इन अवैध कटों को बंद कराने के निर्देश दिए।
3. गाजियाबाद-दादरी बाईपास की समस्या: कई जगहों पर सर्विस लाइन को मेन लेन के अंदर और मेन लेन को बाहर कर दिया गया है, जिससे वाहनों की टक्कर की घटनाएं बढ़ रही हैं।
4. दादरी अंडरपास की दिक्कत: निर्माणाधीन दादरी अंडरपास के कारण मेन लेन को सर्विस रोड पर ट्रांसफर किया गया है। यहां रात्रि में प्रकाश व्यवस्था न होने के कारण लोग पत्थरों से टकरा जाते हैं।
5. नाला निर्माण की देरी: एनएच-91 (जी.टी. रोड) के लाल कुआं से ग्राम धूम मानिकपुर तक जल निकासी के लिए नाले की योजना पर भी मंत्री को अवगत कराया गया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 50 करोड़ रुपये का बजट एनएचएआई को सौंप दिया है, लेकिन अब तक कोई प्रगति नहीं हुई है।
श्रीचंद शर्मा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए आरओ लखनऊ एनएचएआई को त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए हैं। उम्मीद है कि क्षेत्रीय निवासियों को जल्द ही इन समस्याओं से राहत मिलेगी।