शारदा अस्पताल के डॉ. राजीव कुमार थापर को राष्ट्रपति प्रशंसा पुरस्कार से सम्मानित
ग्रेटर नोएडा: शारदा अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव कुमार थापर को नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य के लिए उनकी अनुकरणीय सेवाओं के लिए नेशनल नियोनेटोलॉजी फोरम (एनएनएफ) द्वारा राष्ट्रपति प्रशंसा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार तमिलनाडु में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिया गया, जिसमें देशभर के लगभग 700 डॉक्टरों ने भाग लिया।
डॉ. थापर ने बताया कि एनएनएफ नवजात शिशु देखभाल के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है, जैसे नवजात शिशु देखभाल की गुणवत्ता में सुधार, नीति निर्माण और वैज्ञानिक अनुसंधान को बढ़ावा देना।
शारदा ग्रुप के चेयरमैन पीके गुप्ता ने डॉ. थापर के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह पुरस्कार उनके नियोनेटोलॉजी में उत्कृष्ट योगदान का प्रमाण है और वह शारदा विश्वविद्यालय के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।
#NationalNeonatologyForum #PresidentAward #DrRajeevThapar #ShardaHospital #NeonatalCare #HealthcareExcellence