एनएमआरसी ने 21 मेट्रो स्टेशनों पर स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए नई स्कीम लॉन्च की
नोएडा: नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) ने अपने 21 मेट्रो स्टेशनों पर स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए एक नई स्कीम लॉन्च की है। इस स्कीम के तहत स्टार्टअप्स को कियोस्क, एटीएम, बेंडिंग मशीन और अन्य प्रकार के स्पेस किराए पर दिए जाएंगे। एनएमआरसी द्वारा शुरू की गई यह योजना “फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व” के आधार पर लागू होगी।
इससे एनएमआरसी को लगभग 4.5 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिलने का अनुमान है। अधिकारियों के अनुसार, यह लाइसेंस 3 साल के लिए दिया जाएगा, जिसके बाद 2 साल का विस्तार भी संभव होगा। स्टार्टअप्स को 1 से 5 मीटर तक स्पेस के लिए 1200 से 2500 रुपये और 5 से 10 मीटर तक स्पेस के लिए 2000 से 4000 रुपये प्रति वर्ग मीटर किराया देना होगा।
#NMRCScheme #Startups #NoidaMetro #SpaceForStartups #RevenueGeneration #NewOpportunities