एस्टर पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव (ओडिसी)

ग्रेटर नोएडा (11 दिसंबर 2024): एस्टर पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा में आज वार्षिकोत्सव (ओडिसी) अत्यंत उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती प्रीति शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि श्री वी. के. शर्मा (एस्टर संस्थान समूह के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक) और अन्य अतिथियों का ‘हरितपौध’ देकर स्वागत किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने गणेश वंदना और स्वागत गान की प्रस्तुति दी, जिससे पूरा वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। प्राचार्या श्रीमती शर्मा ने विद्यालय की शैक्षिक, सांस्कृतिक और खेल संबंधी वार्षिक उपलब्धियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।

वार्षिकोत्सव में विद्यालय के छात्रों ने नृत्य, गायन और वादन की शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में विभिन्न छात्रों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए गए। 12वीं कक्षा के छात्र जिदान अहमद को पंडित ‘रूप चंद’ ट्रॉफी दी गई, वहीं कृतिका नागर को उत्कृष्ट शैक्षिक उपलब्धि के लिए चेयरमैन ट्रॉफी प्रदान की गई।

कार्यक्रम में क्रिकेट के क्षेत्र में विद्यालय के पूर्व छात्र अमन और अयान को अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम में चयन होने पर सम्मानित किया गया। वर्तमान में विद्यालय के छात्र युवराज सिंह उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम के अंडर-16 के कप्तान हैं।

मुख्य अतिथि श्री वी. के. शर्मा ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ संगीत, नृत्य और खेलों में रुचि बढ़ाना आवश्यक है। उन्होंने एस्टर संस्थान समूह के प्रयासों की सराहना की और भविष्य में बेहतर प्रयास जारी रखने की शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम का समापन विद्यालय के उप-प्राचार्य श्री जयवीर सिंह डागर ने आभार व्यक्त कर और राष्ट्रगान के साथ किया। इस शानदार आयोजन में संस्थान के निदेशक श्री सिद्धार्थ शर्मा, वैभव शर्मा, श्रीमती आशा शर्मा, श्रुति शर्मा और शैक्षिक सलाहकार श्री एस. पी. सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

#EsterPublicSchool #AnnualFunction #Odissi #CulturalEvent #EducationExcellence #Awards #GreaterNoida #StudentAchievements

यह भी देखे:-

पुलिसकर्मियों ने ईमानदारी की मिसाल की पेश ,आभूषण का भरा बैग लौटाया
ग्रेनो प्राधिकरण पर किसानों का गुस्सा फूटा, स्थायी पड़ाव धरना शुरू
जेवर विधानसभा से धनीराम नागर को पथिक जनशक्ति पार्टी ने किया प्रत्याशी घोषित
सड़क दुर्घटना का शिकार हुए मरणासन्न बच्चे को यथार्थ अस्पताल के डॉक्टरों ने निःशुल्क उपचार कर दिया नया...
डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप : ग्रेनो के डांसरों ने जीता 29 पदक
ड्रग विभाग की छापेमारी, बिना लाइसेंस के चल रहे मेडिकल स्टोर से जब्त की हज़ारों की दवाइयां 
ग्रेटर नोएडा : G20 के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचा विद्यार्थियों का दल
नगरीय निकाय चुनाव 2023 : गौतमबुद्ध नगर में कांग्रेस प्रत्याशियों ने किया नामांकन
प्रधानमंत्री मोदी किया रुद्राभिषेक और आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का किया अनावरण
जहांगीरपुर क्षेत्र की पूजा चौधरी बनी सहायक अभियोजन अधिकारी
सीईओ ने ग्रेटर नोएडा शहर का लिया जायजा, 10 फर्मों पर लगाई 65 लाख की पेनल्टी, प्रबंधकों पर भी गिरी गा...
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
विकास पुरुष डॉ. अरुणवीर सिंह को मिला 7वां सेवा विस्तार, यमुना प्राधिकरण को बनाया प्रदेश का सर्वश्रेष...
यूनिटेक के बायर्स , बिल्डर के साथ सीईओ ने की बैठक , बायर्स को मिला आश्वाशन
जीएल बजाज में 'सेलिंग स्किल्स' विषय पर मूल्य तीन दिवसीय वर्धित पाठ्यक्रम का आयोजन
25 नवंबर को ग्रेटर नोएडा में विशाल किसान महापंचायत: आर-पार की लड़ाई के लिए जुट रहे किसान, बड़े फैसले...