एस्टर पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव (ओडिसी)
ग्रेटर नोएडा (11 दिसंबर 2024): एस्टर पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा में आज वार्षिकोत्सव (ओडिसी) अत्यंत उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती प्रीति शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि श्री वी. के. शर्मा (एस्टर संस्थान समूह के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक) और अन्य अतिथियों का ‘हरितपौध’ देकर स्वागत किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने गणेश वंदना और स्वागत गान की प्रस्तुति दी, जिससे पूरा वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। प्राचार्या श्रीमती शर्मा ने विद्यालय की शैक्षिक, सांस्कृतिक और खेल संबंधी वार्षिक उपलब्धियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।
वार्षिकोत्सव में विद्यालय के छात्रों ने नृत्य, गायन और वादन की शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में विभिन्न छात्रों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए गए। 12वीं कक्षा के छात्र जिदान अहमद को पंडित ‘रूप चंद’ ट्रॉफी दी गई, वहीं कृतिका नागर को उत्कृष्ट शैक्षिक उपलब्धि के लिए चेयरमैन ट्रॉफी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में क्रिकेट के क्षेत्र में विद्यालय के पूर्व छात्र अमन और अयान को अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम में चयन होने पर सम्मानित किया गया। वर्तमान में विद्यालय के छात्र युवराज सिंह उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम के अंडर-16 के कप्तान हैं।
मुख्य अतिथि श्री वी. के. शर्मा ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ संगीत, नृत्य और खेलों में रुचि बढ़ाना आवश्यक है। उन्होंने एस्टर संस्थान समूह के प्रयासों की सराहना की और भविष्य में बेहतर प्रयास जारी रखने की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम का समापन विद्यालय के उप-प्राचार्य श्री जयवीर सिंह डागर ने आभार व्यक्त कर और राष्ट्रगान के साथ किया। इस शानदार आयोजन में संस्थान के निदेशक श्री सिद्धार्थ शर्मा, वैभव शर्मा, श्रीमती आशा शर्मा, श्रुति शर्मा और शैक्षिक सलाहकार श्री एस. पी. सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
#EsterPublicSchool #AnnualFunction #Odissi #CulturalEvent #EducationExcellence #Awards #GreaterNoida #StudentAchievements