गुरु वंदन – छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में शिक्षकों और छात्रों का हुआ सम्मान
ग्रेटर नोएडा (12 दिसंबर 2024): भारत विकास परिषद, विवेकानंद शाखा, ग्रेटर नोएडा द्वारा आज गुरुवार को ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल में “गुरु वंदन – छात्र अभिनंदन” कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय गुरुकुल परंपरा के अनुसार गुरु-शिष्य के रिश्ते को और मजबूत करना था, साथ ही कक्षा 1 से 12 तक के प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित करना था।
कार्यक्रम के संचालन में एमिटी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर विवेक कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को उनके मेहनत का पुरस्कार मिल रहा है और यह शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट करने का एक अवसर है।
विवेकानंद शाखा के मार्गदर्शक नरेश गुप्ता ने कहा कि परिषद स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर काम करते हुए भारत के समग्र विकास के लिए समर्पित है। परिषद की सभी गतिविधियाँ पांच मुख्य सिद्धांतों – संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा, और समर्पण पर आधारित हैं।
विवेक अरोरा, विवेकानंद शाखा के अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षक हमें जीवन जीने की दिशा दिखाते हैं और हमारे जीवन में उनकी भूमिका अत्यधिक महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम के दौरान कक्षा 1 से 12 तक के प्रथम स्थान प्राप्त छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा, सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों के रूप में भारती नरवाल, प्रकाश कुमार गुप्ता और निशा भाटी को प्रतीक चिन्ह दिए गए।
कार्यक्रम के अंत में प्रेरणा, गुड्डी तोमर और राखी अरोरा ने सभी छात्रों को गुरुजनों का सम्मान करने और मेहनत से प्रथम आने का संकल्प दिलवाया, तत्पश्चात सामूहिक राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
#GuruVandan #StudentAwards #TeacherRecognition #BVP #GreaterNoida #AmityUniversity #SwamiVivekananda #Education #StudentMotivation