पेंशनरों को कोषागार में जीवित प्रमाण पत्र जमा करने की अंतिम तिथि नजदीक, शीघ्र जमा करें दस्तावेज
गौतम बुद्ध नगर (12 दिसंबर 2024): वरिष्ठ कोषाधिकारी शिखा गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के पेंशनरों के लिए वर्ष में एक बार जीवित प्रमाण पत्र कोषागार में जमा करना अनिवार्य होता है। यह प्रमाण पत्र अगले एक वर्ष तक मान्य रहता है। पेंशनर्स अब बैंक शाखा या जीवन प्रमाण पोर्टल के माध्यम से भी अपना प्रमाण पत्र कोषागार में भेज सकते हैं।
उन्होंने बताया कि जिन पेंशनरों का जीवित प्रमाण पत्र दिसंबर 2024 में समाप्त हो रहा है, उन्हें तुरंत इसे भरकर कोषागार में प्रस्तुत करना चाहिए ताकि उनकी पेंशन बिना किसी रुकावट के जारी रह सके। वर्तमान में 204 पेंशनरों की पेंशन जीवित प्रमाण पत्र न भरने के कारण रुकी हुई है।
अगर कोई पेंशनर गंभीर रूप से बीमार है और कोषागार तक नहीं आ सकता, तो उसके परिजन कोषागार से संपर्क कर उसके घर जाकर सत्यापन करवा सकते हैं।
#Pensioners #AliveCertificate #UPGovernment #GautamBudhNagar #Pension #BankBranch #LifeCertificate #PensionVerification