नशा मुक्ति केंद्र में हुआ विवाद, चाकूबाजी में युवक की मौत, दो आरोपी हिरासत में
ग्रेटर नोएडा के ग्राम समाधिपुर स्थित नशा मुक्ति केंद्र में बुधवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। नोएडा पुलिस मीडिया सेल ने जानकारी दी और केंद्र में भर्ती अरविंद (27) पुत्र रामू निवासी जूनपत का विवाद मोहित रावल (24) पुत्र सुरेंद्र निवासी घोड़ी बछेड़ा और लक्की (25) पुत्र बबली भाटी निवासी डाढा से हो गया।
विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने अरविंद पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घटना के तुरंत बाद नशा मुक्ति केंद्र के मैनेजर रॉबिन (पुत्र हेमराज निवासी मायचा) ने अरविंद को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही थाना दादरी पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों, मोहित और लक्की, को हिरासत में ले लिया है और आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।