मेरठ मंडल हेतु जनपद स्तरीय सीनियर पुरुष हैंडबॉल टीम का चयन – 7 खिलाड़ियों का हुआ चयन
मेरठ, 11 दिसंबर 2024:
आज दिनांक 11 दिसंबर 2024 को जनपद स्तरीय सीनियर पुरुष हैंडबॉल टीम के चयन के लिए ट्रायल आयोजित किया गया। इस ट्रायल में कुल 11 पुरुष खिलाड़ियों ने अपनी सहभागिता दिखाई, जिनमें से 7 खिलाड़ियों का चयन मेरठ मंडल की टीम के लिए किया गया। चयनित खिलाड़ियों में से प्रत्येक खिलाड़ी ने अपनी जबरदस्त प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया।
चयनित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:
1. शोभित सिंह
2. दिपेन्द्र सिंह
3. विकाश भाटी
4. आयुष
5. आकाश परमार
6. वीरेश
7. गुरप्रीत सिंह
इस चयन के बाद, ये खिलाड़ी आगामी मेरठ मंडल सीनियर पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेंगे और अपनी टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह उनके खेल कौशल और समर्पण का परिणाम है कि वे इस महत्वपूर्ण अवसर का हिस्सा बने हैं।
#SeniorHandballSelection #MeerutDivision #Handball #PlayerSelection #Sports #GurpreetSingh #ShobhitSingh #Ayush #SportsDevelopment #MeerutHandball