कांग्रेस सांसदों का प्रतिनिधिमंडल गौतमबुद्ध नगर पहुँचा, किसानों के समर्थन में जिलाधिकारी से की वार्ता

गौतमबुद्ध नगर, 7 दिसंबर 2024: किसान आंदोलन को समर्थन देने और जेल में बंद आंदोलनकारी किसानों से मुलाकात के लिए कांग्रेस पार्टी के सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल जिले में पहुँचा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सहारनपुर से सांसद इमरान मसूद, प्रयागराज से सांसद उज्जवल रमण सिंह, और बाराबंकी से सांसद तनुज पूनिया ने किया।

डीएनडी पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला, महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव, और प्रदेश महासचिव ओमवीर यादव ने प्रतिनिधिमंडल का भव्य स्वागत किया। इसके बाद सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ सांसदों का प्रतिनिधिमंडल परी चौक होते हुए जिला कारागार की ओर रवाना हुआ।

रास्ते में परी चौक पर पुलिस अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल को रोकने का प्रयास किया। प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा से फोन पर बातचीत हुई, जिसके बाद प्रतिनिधिमंडल जिला कलेक्ट्रेट पहुँचा और 10 सदस्यीय टीम ने जिलाधिकारी के साथ वार्ता की।

सांसद इमरान मसूद ने कहा कि किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जेल में बंद किसानों को बिना शर्त रिहा किया जाना चाहिए। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि उत्पीड़न नहीं रुका, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। सांसद उज्जवल रमण सिंह और सांसद तनुज पूनिया ने भी किसानों की मांगों को जल्द पूरा करने की बात कही।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने प्राधिकरणों और पुलिस अधिकारियों पर किसानों के प्रति दुराग्रहपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने प्रशासन से किसानों की समस्याओं को हल करने की अपील की।

इस मौके पर जिला कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, और किसान नेताओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि किसानों की आवाज़ दबने नहीं दी जाएगी और पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में किसानों के हक की लड़ाई जारी रहेगी।

प्रतिनिधिमंडल के साथ किसान कांग्रेस जिला चेयरमैन गौतम अवाना, पूनम पंडित, दिनेश अवाना, और अजय चौधरी सहित कई अन्य नेता उपस्थित रहे।

डीएनडी पर स्वागत में मौजूद कार्यकर्ताओं में अरुण भाटी, रिज़वान चौधरी, सतेन्द्र शर्मा, और जावेद खान समेत कई प्रमुख नाम शामिल थे।

यह भी देखे:-

जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर सपाईयो ने पुष्प अर्पित किये
AAP यूथ विंग गौतमबुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष बने गौरव गौतम!
भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर भाजयुमो ने स्वास्थ्य जसनच शिविर का किया आयोजन
बसपा शासनकाल हुए विकास कार्यों की हो उच्च स्तरीय जांच: श्याम सिंह भाटी
यूपी चुनाव 2022: 150 उम्मीदवारों का टिकट काटेगी भाजपा, फॉर्मूला तैयार
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की साईकिल सन्देश यात्रा को पुलिस ने परीचौक पर रोका 
प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सपा ने दिया धरना
निकाय चुनाव : बिलासपुर में भाजपा लड़ा सकती है मुस्लिम प्रत्याशी को चुनाव
गुर्जर समाज लेगा सम्राट मिहिर भोज के अपमान का बदला- राजकुमार भाटी
कांशीराम पुण्यतिथि: मायावती बोलीं- सरकार बनी तो बदले की भावना से रोकी नहीं जाएंगी केंद्र व राज्य की ...
सपा कार्यालय पर हुआ सभासदों का स्वागत
सपा ने कि किसानों पर दर्ज मुकदमो को वापस लेने की मांग
बिजली कटौती के खिलाफ सपाइयों ने किया प्रदर्शन
विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह ने कहा पंचायत लोकतंत्र की आधारशीला , कमीशन खोर, अकर्मण्य अधिकारियों को लि...
सांसद और विधायक ने कराया गुर्जर समाज का अपमान : श्याम सिंह भाटी
ग्रेटर नोएडा : कर्नाटक की जीत पर कांग्रेसियों ने मिठाइयाँ बाँट कर मनाई ख़ुशी