रबी फसलों में कीट और रोगों से बचाव के लिए जिला कृषि रक्षा अधिकारी की एडवाइजरी जारी
गौतमबुद्धनगर, 10 दिसंबर 2024 – जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के तहत, जिला कृषि रक्षा अधिकारी विनोद कुमार ने जनपद के समस्त कृषकों के लिए रबी फसलों में कीट और रोगों से बचाव हेतु एक एडवाइजरी जारी की है।
इस एडवाइजरी में खासतौर पर आलू, गेहूं और राई/सरसों की फसलों में संभावित रोगों और कीटों के प्रकोप से बचाव के उपाय बताए गए हैं:
1. गेहूं फसल: खरपतवार नियंत्रण के लिए सल्फोसल्फयूरान और मैटसल्फयूरान का उपयोग किया जा सकता है, जिससे चोड़ी पत्ती वाले खरपतवारों पर प्रभावी नियंत्रण होगा।
2. आलू: अगेती और पछेती झुलसा रोगों से बचाव के लिए मैन्कोजेब और काॅपर आक्सी क्लोराइड के मिश्रण से छिड़काव करने की सलाह दी गई है।
3. राई/सरसों: माहू कीट के नियंत्रण के लिए जैविक कीटनाशी एजाडिरेक्टिन या रासायनिक कीटनाशी जैसे डाईमेथोएट और क्लोरोपाइरीफॉस के उपयोग की सलाह दी गई है। इसके अतिरिक्त, पाले से बचाव के लिए हल्की सिचाई करने की सिफारिश की गई है।
कृषकों को इन एडवाइजरी के अनुसार अपनी फसलों की सुरक्षा करने का अनुरोध किया गया है ताकि उत्पादन में कोई नुकसान न हो।
#CropProtection#AgricultureAdvisory#RabiCrops#PestControl#FarmersSupport