पुलिस एनकाउंटर में घायल हुआ इनामी बदमाश गिरफ्तार लूटा मोबाइल और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद
गौतमबुद्धनगर। थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने आज एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 25 हज़ार रुपए के इनामी बदमाश राजा उर्फ मुकेश को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के झट्टा रेलवे अंडरपास के पास पुलिस मुठभेड़ के दौरान हुई, जिसमें बदमाश घायल हो गया। उसके कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल फोन, थाना बादलपुर क्षेत्र से चोरी की गई मोटरसाइकिल (स्पलेन्डर) और एक अवैध तमंचा बरामद किया गया।
पुलिस के अनुसार, बदमाश राजा उर्फ मुकेश ने 12 अक्टूबर 2024 को अपने दो साथियों के साथ थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र से अपाचे मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन लूटे थे। इस मामले में एक साथी, जीतू पुत्र अनिल, 27 अक्टूबर 2024 को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया था। राजा उर्फ मुकेश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा द्वारा 25 हज़ार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
बदमाश के खिलाफ कई गंभीर आपराधिक मामलों में आरोप हैं, जिनमें लूट, चोरी और गैंगस्टर एक्ट के तहत मामले शामिल हैं। पुलिस अब उसके एक अन्य साथी की तलाश में जुटी है, जो फरार चल रहा है।
पुलिस ने यह भी आश्वासन दिया कि बदमाश से और जानकारी हासिल की जाएगी, ताकि उसके गिरोह के अन्य सदस्यों को भी पकड़ कर कार्रवाई की जा सके।