योग और स्वास्थ्य : पाचन/उदर – समूह के योगासन, बता रहे हैं योग गुरु ऋषि वशिष्ठ

☀योग और स्वास्थ्य ☀

☀पाचन/उदर – समूह के योगासन : ☀

अभ्यास 5:
दोलन – आसन

चरण ।:
पीठ के बल सीधा लेट जायें। दोनों पैरों को मोड़ते हुए वक्ष तक लायें। दोनों हाथों की उंगलियों को आपस में फंसाकर घुटनों के पास पैरों को कसकर पकड़ें।
यह प्रारम्भिक स्थिति है।
शरीर को क्रमशः दाहिनी और बायीं ओर लुढ़‌काते हुए, पैर के बगल के हिस्से को जमीन से स्पर्श करायें। 5 से 10 बार यह अभ्यास करें।

श्वसन-
एक ओर लुढ़कते हुए श्वास छोड़ें। मध्य में आते हुए श्वास लें। दूसरी ओर लुढ़कते हुए श्वास छोड़ें।

चरण 2:
नितम्बों को जमीन से थोड़ा ऊपर रखते हुए उकहूँ बैठें। दोनों हाथों की उँगलियों को आपस में फंसाकर घुटनों के ठीक नीचे पैरों को कसकर पकड़।
सम्पूर्ण शरीर को मेरुदण्ड पर आगे-पीछे लुढ़कायें।
आगे की ओर लुढ़कते समय पाँचों पर उकई बैठने की स्थिति में आने का प्रयत्न करें।
पिण्डलियों के ऊपरी हिस्से पर हाथों की पकड़ के कारण यदि ऐसा करने में कठिनाई का अनुभव हो तो घुटनों के नीचे जौधों को बगल से पकड़कर यह अभ्यास करें।
5 से 10 बार आगे और पीछे लुढ़कें।

श्वसन-
पीछे की ओर लुढ़कते हुए श्वास लें। आगे आते हुए श्वास छोड़ें।

सजगता-
गति के समन्वय पर।

सीमायें-
पीठ की गम्भीर बीमारी में यह आसन नहीं करना चाहिए।

लाभ-
यह आसन पीठ, नितम्ब और कटि-प्रदेश की मालिश करता है। प्रातः जागरण के तुरन्त बाद करने पर यह अभ्यास अत्यन्त लाभप्रद होता है।

अभ्यास टिप्पणी-
इस अभ्यास के लिए कम्बल को दो-तीन तह में मोड़कर प्रयोग में लायें, ताकि मेरुदण्ड को किसी प्रकार की क्षति न पहुंचे। पीछे की ओर लुड़कते समय सिर को आगे रखना चाहिए। यह सावधानी रखें कि सिर जमीन से न टकराये।

☀ऋषि वशिष्ठ ☀
☀ विशेषज्ञ ☀
☀योग एवम ज्योतिष☀
☀सम्पर्क सूत्र –
9259257034 ☀

यह भी देखे:-

डायबटोलॉजिस्ट डॉ. अमित गुप्ता अमेरिकन डायबीटीज़ एसोसिएशन के अड्वाइज़री बोर्ड के सदस्य मनोनीत
जे .आर .हॉस्पिटल में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, लोगो ने उठाया लाभ
जर्मनी के विशेषज्ञों के सहयोग से शारदा हॉस्पिटल और शारदा केयर - द हेल्थसिटी में लाइव सिमुलेशन ब्रॉन्...
विश्व स्वास्थ्य संगठन: कोरोना वायरस की उत्पत्ति पर वैज्ञानिकों की जांच में चीन का अड़ंगा 
DATA STORY: जानें, एशिया में किन देशों की हवा बेहतर है और किनकी खराब, भारत की स्थिति में हुआ सुधार
पांच शिविर केंद्रों पर 676 कोविड जांच व 476 टीका लगाए गए
शारदा स्कूल ऑफ़ डेंटल साइंस ने ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जरी दिवस मनाया
Corona Update : जानिए गौतमबुद्ध नगर का हाल, आज भी आंकड़ा हज़ार पार
बीजेपी के सेवा पखवाड़े के तहत नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
आखिर फेफड़े क्यों हो जाते हैं काले? जानिए इसके कारण, लक्षण और बचाव के उपाय
गलगोटिया विश्वविद्यालय और HCL हेल्थकेयर के बीच कैंपस में हेल्थ सेंटर के लिए हुई साझेदारी
आइटीएस डेंटल कॉलेज में IACDI की कार्यशाला, छात्रों ने सीखा मरीजों के मुस्कान निखारने की तकनीक
विश्व मधुमेह दिवस पर डायबिटीज एसोसिएशन द्वारा गोष्ठी का आयोजन
CORONA UPDATE : जानिए गौतमबुद्ध नगर में क्या है हाल 
योग और स्वास्थ्य, वात निरोधक समूह के योगासन, बता रहे हैं योग गुरु ऋषि वशिष्ठ
गौतमबुद्ध नगर में कोरोना का हाल जानिए