बांग्लादेश में हिंदू नरसंहार के खिलाफ नोएडा में गूंजेगी जनआक्रोश की हुंकार
नोएडा। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय और अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे हिंसक अत्याचारों के विरोध में गौतमबुद्ध नगर में विशाल विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। आगामी रविवार, 8 दिसंबर 2024 को इस्कॉन मंदिर नोएडा के समीप नोएडा हाट, सेक्टर 33 में सर्व समाज एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद करेगा।
बांग्लादेश में इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा मंदिरों पर हमले, पुजारियों की हत्या, बलात्कार, आगजनी और धार्मिक आधार पर अत्याचार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मूकदर्शक बनी सरकार और एजेंसियों की निष्क्रियता ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी से आक्रोशित लोगों ने इस अन्यायपूर्ण दमन के खिलाफ आवाज उठाने का फैसला किया है।
इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व महंत आदित्यकृष्ण गिरी, अध्यक्ष, श्री सनातन धर्म रक्षा समिति, करेंगे। समिति के अनुसार, यह प्रदर्शन बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा और संत चिन्मय कृष्ण दास की अविलंब रिहाई की मांग को लेकर किया जा रहा है।
गौतमबुद्ध नगर के सभी हिंदू समाज, संत-महात्मा और स्थानीय जन सामान्य इसमें शामिल होंगे। प्रदर्शन के माध्यम से हिंदू हितों की रक्षा और बांग्लादेश में धार्मिक दमन के खिलाफ ज्ञापन सौंपा जाएगा।
कार्यक्रम:
तारीख: 8 दिसंबर 2024
स्थान: इस्कॉन मंदिर के समीप, नोएडा हाट, सेक्टर 33
समय: प्रातः 11:00 बजे से
श्री सनातन धर्म रक्षा समिति ने सभी समाजसेवियों और नागरिकों से प्रदर्शन में भाग लेने की अपील की है ताकि बांग्लादेश के पीड़ित हिंदुओं को न्याय दिलाने का संदेश मजबूती से भेजा जा सके।