दो रनवे के साथ जेवर एयरपोर्ट पर शुरू होगी उड़ान
ग्रेटर नोएडा : जेवर में प्रस्तावित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की उड़ान 2 रनवे के साथ शुरू होगी. मंगलवार को नागर विमानन मंत्रालय के सचिव और यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के बीच हुई बैठक में यह तय किया गया . दो घंटे चले इस बैठक में नागार विमानन मंत्रालय के सचिव आर.एन चौबे, संयुक्त सचिव अरुण कुमार व यमुना प्राधिकरण के चेयरमैन डॉक्टर प्रभात कुमार, सीईओ अरुण वीर सिंह, ओएसडी भाटिया शामिल हुए .
बैठक के उपरान्त सभी अधिकारी एयरपोर्ट साइट का निरीक्षण करने पहुंचे . जिसके बाद तय किया गया एयरपोर्ट की शुरुआतकम से कम दो रनवे से हो ताकि टेकऑफ और लैंडिंग में परशानी न हो . दिल्ली व नोएडा एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए मल्टी मॉडल टांसपोर्ट सिस्टम पर भी चर्चा हुई . सचिव की तरफ से मंशा जाहिर की गईकिदोनों एयरपोर्ट के बीच ऐसे ट्रांसपोर्ट मॉडल का चयन करना है, जिससे दोनों के बीच 1 घंटे का ही सफ़र रहे. इसे विकल्प के रूप में देखा जा रहा है . पीडब्लूसी ने इसके लिए प्रस्तुतीकरण दिया है . सचिव ने 3 माह में रिपोर्ट तैयार होने के बाद तत्काल टेंडर जारी करने और कंपनी का चयन कर इस साल के अंत तक काम शुरू करने की बात कही. 2022 में इस एयरपोर्ट से उड़ान भरने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. वहीं, सचिव एयरपोर्ट की प्रक्रिया तेज करने के अफसरों की सराहना की.