पुलिस ने दोबारा धरना दे रहे किसानों को किया गिरफ्तार, जीरो पॉइंट महापंचायत स्थल कराया खाली, सीएम योगी बोले अराजकता बर्दाश्त नहीं

ग्रेटर नोएडाः यमुना एक्सप्रेसवे के ‘जीरो पॉइंट’ पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को बुधवार देर रात पुलिस ने फिर से गिरफ्तार कर लिया। भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे अधिकारियों ने धरना स्थल खाली करवा दिया। किसानों ने मंगलवार को हुई गिरफ्तारी के विरोध में महापंचायत बुलाई थी, लेकिन पुलिस ने देर रात कार्रवाई करते हुए इलाके को खाली करा दिया।

126 किसानों की हुई थी रिहाई
सूत्रों के अनुसार, महापंचायत के दबाव में पुलिस ने बुधवार को 126 किसानों को जेल से रिहा किया था। हालांकि, देर रात धरना स्थल पर बैठे किसानों को  हिरासत में ले लिया गया। इससे पहले किसानों और प्रशासन के बीच वार्ता में सहमति बनी थी कि रात में किसान ‘जीरो पॉइंट’ पर रुकेंगे और गुरुवार सुबह प्रेरणा स्थल पर धरने को लेकर निर्णय लेंगे। रिहाई के बाद किसानों ने प्रेरणा स्थल पर अपने आंदोलन को दोबारा शुरू करने की योजना बनाई थी।

किसानों का दावा: सरकार झुकी, प्रदर्शनकारी रिहा हुए
‘जीरो पॉइंट’ पर हुई किसान महापंचायत में प्रदर्शनकारी नेताओं ने दावा किया कि उनके दबाव के चलते उत्तर प्रदेश सरकार को गिरफ्तार किसानों को रिहा करना पड़ा। महापंचायत में किसानों ने अपनी मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने का फैसला किया। धरना स्थल बदलने को लेकर गुरुवार को निर्णय लिया जाना था।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कड़ी चेतावनी
इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देर रात एक ट्वीट करते हुए स्पष्ट संदेश दिया। उन्होंने लिखा, “गौतमबुद्धनगर हो, अलीगढ़ हो या संभल अथवा कोई अन्य जनपद, अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं दी जा सकती।” मुख्यमंत्री के इस बयान को प्रशासनिक सख्ती के रूप में देखा जा रहा है, जिससे यह संकेत मिलता है कि किसी भी विरोध या आंदोलन को कानून-व्यवस्था बिगाड़ने का मौका नहीं दिया जाएगा।

 

 

 

कई जिलों के किसान हुए एकजुट
महापंचायत में बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हापुड़, गाजियाबाद, शामली, बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर और मेरठ से बड़ी संख्या में किसान पहुंचे। धरना स्थल पर पुलिस की भारी तैनाती रही। किसानों ने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, उनका विरोध जारी रहेगा। ‘जीरो पॉइंट’, जहां यह विरोध चल रहा है, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे के संगम स्थल को दर्शाता है।

यह भी देखे:-

CM योगी आदित्यनाथ आज 23 लाख निर्माण श्रमिकों को देंगे भरण-पोषण भत्ता की सौगात, खाते में भेजेंगे 1-1 ...
निठारी कांड मामले से बरी होने के बाद लुक्सर जेल से पंढरे रिहा
सांसद के नेतृत्व में नेफोमा ने ग्रेनोवेस्ट में मेट्रो के लिए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी को दिया...
सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्री काशी विश्वनाथ का किया दर्शन-पूजन
ICMR: संक्रमण से ठीक होने वालों को वैक्सीन की एक खुराक ही पर्याप्त
कायस्थ जाति को ओबीसी में शामिल करने की खबर पर कायस्थ समाज भड़का, जगह-जगह बैठक कर हो रहा है विरोध
राजेश पायलट शिक्षा समिति के द्वारा 10वीं और 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया गय...
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, PM मोदी, ने राजघाट पर महात्मा गांधी को अर्पित की श्रद्धांजलि
U.P. POLICE: 75 निरीक्षक हुए प्रोमोट मिला पुलिस उपाधीक्षक का पद
यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, घने कोहरे के चलते दर्जन भर गाड़ियां आपस में टकराई, कई घायल
पैसेंजर लिफ्ट के दर्दनाक हादसे के बाद मौके  पर  पहुंची एनबीबीसी की टीम, घटनास्थल का किया निरिक्षण 
यूनाइटेड कॉलेज में कूड़ा.कचरा प्रबंधन पर कार्यशाला संपन्न
आई.टी.एस. इंजीनियरिंग कॉलेज में “स्पर्श” सांस्कृतिक महोत्सव का सफल आयोजन, छात्रों ने कला और संस्कृति...
सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक धनराशि दान स्वरूप करें प्रदान: जिलाधिकारी
देशभक्ति गायन, वादन और नृत्य से  द गुरुकुल म्युजिकोलॉजी के बच्चों ने बांधा समां, एडीसीपी अशोक कुमार ...
आगामी “फिल्म गणपत” का प्रमोशन और ट्रेलर लॉन्च करने गलगोटिया यूनिवर्सिटी पहुंचे टाइगर श्रॉफ और कृति स...