किसानों के अधिकारों की अनदेखी पर आजाद समाज पार्टी का विरोध, आंदोलन की चेतावनी
ग्रेटर नोएडा, 4 दिसंबर 2024
किसान वर्षों से अपनी आबादी, 10% प्लॉट और बैक लीज जैसी न्यायसंगत मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं, लेकिन प्रशासन और सरकार की अनदेखी के चलते उनकी समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के 33 और नोएडा प्राधिकरण के 48 वर्षों के अस्तित्व के बाद भी, जिन किसानों की जमीनों पर यह शहर बसे, उन्हें आज तक न्याय नहीं मिल सका है।
किसानों का आरोप है कि जब भी वे अपनी जायज मांगें रखने जाते हैं, तो उन्हें लाठियां और जेल की सजा दी जाती है। अरबों-खरबों का मुनाफा कमाने वाले प्राधिकरण, सरकार और बिचौलियों के पास किसानों और उनके बच्चों के भविष्य के लिए कोई ठोस नीति या योजना नहीं है।
कल 300 किसानों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, जिसे आजाद समाज पार्टी ने “अत्यंत निंदनीय” करार दिया। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद से चर्चा के बाद इस मुद्दे को लोकसभा में उठाया जाएगा।
आजाद समाज पार्टी का सख्त संदेश:
किसान आंदोलन को समर्थन: पार्टी और भीम आर्मी सड़कों पर उतरकर किसानों के लिए आंदोलन करेंगे।
सरकार का विरोध: किसान विरोधी रवैये को लेकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा।
लोकसभा में उठेगी आवाज: पार्टी ने किसानों के मुद्दे को संसद तक ले जाने की घोषणा की है।
आजाद समाज पार्टी ने किसानों को भरोसा दिलाया है कि वह पूरी तरह उनके साथ खड़ी है और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगी।