नोएडा में प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का भव्य आगाज
गौतम बुद्ध नगर, 4 दिसंबर 2024
नोएडा क्रिकेट अकैडमी, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आज प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालक/बालिका बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। यह आयोजन खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश और जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के तहत किया गया, जिसका संचालन जिला क्रीड़ा अधिकारी लक्ष्यराज त्यागी और उप क्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर के नेतृत्व में हुआ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी गौतम बुद्ध नगर शिव प्रताप परमेश और विशिष्ट अतिथि देवेंद्र कौशल सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। अन्य प्रमुख अतिथियों में मनोज तपस्वी, करण श्रीवास्तव, अनुपम शुक्ला, उत्सव शर्मा, बरखा गुप्ता, वंदना यदुवंशी, धर्मेंद्र, अनामिका, आरके सिंह, अंजना (HOD, दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल), विजय कुमार (HOD, बीएलएस वर्ल्ड स्कूल), गीता भाटी, कुलदीप नगर, सतीश नागर और महेश कुमार शामिल रहे।
प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश का स्वागत जिला क्रीड़ा अधिकारी लक्ष्यराज त्यागी ने प्रतीक चिन्ह देकर किया, जबकि उप क्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर ने पुष्प गुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का सम्मान किया।
मुख्य अतिथि शिव प्रताप परमेश ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साह बढ़ाया और प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया।
उप क्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर ने जानकारी दी कि यह प्रतियोगिता 4 दिसंबर से 6 दिसंबर 2024 तक आयोजित होगी। इसमें स्पोर्ट्स कॉलेज और हॉस्टल की कुल 23 टीमें भाग ले रही हैं।
प्रतियोगिता के शुभारंभ ने पूरे क्षेत्र में खेल भावना को प्रोत्साहित किया और खिलाड़ियों में नया जोश भर दिया।