आर.बी.एम.आई. ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस ने आयोजित किया फ्री हेल्थ चेकअप कैंप: 200+ छात्र-छात्राओं और स्टाफ ने लिया लाभ
ग्रेटर नोएडा, 3 दिसंबर 2024: आर.बी.एम.आई. ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के फार्मेसी विभाग ने 3 दिसंबर को एक विशेष फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया। इस कैंप का सफल आयोजन मैक्स हेल्थकेयर, ग्लोब डेंटल्स और बायो सिटी हेल्थ केयर के सहयोग से किया गया, जिसमें 200 से ज्यादा छात्रों और संस्थान के स्टाफ ने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई।
कैंप में आंख, हड्डी, दांत, खून, पेशाब की जांच के साथ ही फिजिशियन द्वारा परामर्श की भी सुविधा प्रदान की गई। फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष श्री रजनीश तिवारी ने सभी का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. श्याम कुमार भी उपस्थित थे।
यह हेल्थ चेकअप कैंप छात्रों और स्टाफ के स्वास्थ्य के प्रति संस्थान की जिम्मेदारी को उजागर करता है।
#RBMIGroup #FreeHealthCheckup #HealthCamp #StudentCare #CommunityHealth #WellnessInitiative #MaxHealthcare #BioCityHealthcare #GlobeDentals #HealthAwareness #GraterNoida #HealthcareForAll