अज्ञात व्यक्ति का शव मिला, मौत की वजह का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम
नोएडा : थाना फेस-2 क्षेत्र के ककराला गांव के पास 60 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर मौत के कारण का पता लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
थाना फेस-2 के प्रभारी ने बताया कि बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि ककराला गांव के पास एक अज्ञात शव पड़ा है। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो पाया कि मृतक की उम्र करीब 60 वर्ष है और उसके शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं हैं। इसके चलते मौत की वजह का स्पष्ट पता नहीं चल सका है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
पुलिस अब आसपास के लोगों से मदद लेकर शव की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
वहीं, थाना सूरजपुर क्षेत्र में 35 वर्षीय अब्दुल महबूब की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस उसकी मौत की वजह जानने के लिए पोस्टमार्टम करवा रही है।