नोएडा: डीके वॉटर सप्लायर्स का अवैध बोरवेल सील, भूजल दोहन पर कड़ी कार्रवाई जारी
गौतम बुद्ध नगर, 02 दिसंबर 2024: जिला प्रशासन द्वारा अवैध भूजल दोहन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से एक बड़ी कार्रवाई की गई। नोएडा सेक्टर 112 में स्थित डीके वॉटर सप्लायर्स पर कार्रवाई करते हुए नगर मजिस्ट्रेट, नोएडा प्राधिकरण और भूगर्भ जल विभाग के अधिकारियों ने अवैध बोरवेल को सील कर दिया।
इस कार्रवाई के तहत, अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट विवेकानंद मिश्रा, नोएडा प्राधिकरण (सिविल) के अधिकारियों और भूगर्भ जल विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।
नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि डीके वॉटर सप्लायर्स पर जांच के दौरान अवैध बोरवेल पाया गया, जिसे तत्काल सील कर दिया गया। उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में बोरवेल को फिर से चलाया गया तो टैंकर मालिक के खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा।
इसके अलावा, गौरव वॉटर सप्लायर्स और मोहन वॉटर सप्लायर्स को भी निरीक्षण के दौरान बंद पाया गया। स्थानीय लोगों से पूछताछ में जानकारी मिली कि ये दोनों सप्लायर्स पिछले दो महीनों से बंद हैं।
नगर मजिस्ट्रेट ने यह भी बताया कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में आगे भी अवैध भूजल दोहन पर नियंत्रण रखने के लिए इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।