नवजात बच्ची का शव मिला
नोएडा । थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला गांव के पास बीती रात को एक नवजात बच्ची का शव पुलिस को मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है की बच्ची को यहां पर किसने फेंका है। पुलिस को आशंका है की बच्ची अवैध संतान थी तथा कि लोकलाज के चलते किसी ने बच्ची को जन्म देने के बाद उसे फेंका है। जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है। पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से मामले की जांच कर रही है।
पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम राम बदन सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 49 पुलिस को बीती रात को सूचना मिली कि बरौला गांव के पीछे बड़े नाले के पास एक नवजात बच्ची 2 दिन का शव पड़ा है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि बच्ची की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डीसीपी ने बताया कि पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही की बच्ची को यहां पर किसने फेंका है। उन्होंने बताया कि पुलिस की कई टीमें इस मामले की जांच कर रही है।