फैक्ट्री में काम करते समय लगी चोट, उपचार के दौरान मौत
नोएडा । थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 11 स्थित कंपनी में काम करते समय चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हुए एक व्यक्ति की उपचार के दौरान बीती रात को मौत हो गई है।
थाना सेक्टर -24 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अनुपम पुत्र धीरेंद्र सिंह उम्र 23 वर्ष सेक्टर 11 स्थित एक कंपनी में काम करते थे। उन्होंने बताया कि 25 नवंबर को काम करते समय उन्हें कंपनी में चोट लग गई। अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के सेक्टर 24 स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उन्होंने बताया कि उपचार के दौरान रविवार को उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनो ने अभी तक पुलिस से कोई शिकायत नहीं की है।