जी.एल. बजाज में आयोजित हुआ कपड़े वितरण कार्यक्रम, गरीबों को मिली सर्दी से राहत
ग्रेटर नोएडा: जी.एल. बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए एक प्रभावशाली कपड़े वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जरूरतमंद और गरीब वर्ग के लोगों को सर्दी से बचाने के लिए गर्म कपड़े प्रदान करना था।
कार्यक्रम का आयोजन एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) और अभ्युदय क्लब के संयुक्त प्रयास से किया गया, जिसमें संस्थान के निदेशक डॉ. मानस कुमार मिश्रा, डीन छात्र कल्याण डॉ. एम.एस. नरूका, सीएसई विभागाध्यक्ष डॉ. संसार सिंह चौहान, एआईएमएल विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश कुमार, और मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख डॉ. वी.आर. मिश्रा ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
एनएसएस पीओ 4 यूनिट की कुमारी प्रीति सरोज ने इस कार्यक्रम का समन्वयन किया, जबकि कॉलेज के छात्रों ने भी बड़ी संख्या में कपड़े दान कर इस पहल को सफल बनाया। इस सामाजिक पहल की सराहना करते हुए संस्थान के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने आयोजन समिति और छात्रों को बधाई दी और कहा कि यह कार्यक्रम जी.एल. बजाज की समाज सेवा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।