बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ जीबीयू के छात्रों ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) के छात्र-छात्राओं ने आज बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में कुलपति और कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में बांग्लादेश में हिंसा का शिकार हुए हिंदू समुदाय के प्रति अपनी संवेदना और समर्थन व्यक्त किया गया।
ज्ञापन में प्रमुख छात्र नेता श्री महेश क्रांतिकारी, स्वामी प्रांदेव, भाई निशांत शर्मा, अभिषेक चौधरी, फतेह नागर, अंशुमन नागर, रितिक नागर, आभांश चौधरी, यश यादव, राहुल चौधरी, आयुष्मान वत्स, अभांश चौधरी, मिरदुल आनंद तिवारी और आनत कुमार समेत कई अन्य छात्र उपस्थित थे।
इस ज्ञापन में छात्रों ने राष्ट्रपति से बांग्लादेश में हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की और बांग्लादेश सरकार से कार्रवाई की मांग की। छात्रों का कहना था कि भारत में सभी समुदायों को समान अधिकार और सुरक्षा मिलती है, और बांग्लादेश में भी धार्मिक सद्भावना कायम होनी चाहिए।