दिल्ली कूच टला: किसानों ने प्राधिकरणों को दिया एक हफ्ते का वक्त, एक्सप्रेसवे से बैरिकेडिंग हटाई

ग्रेटर नोएडा: नोएडा ग्रेटर नोएडा समेत उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों के किसानों ने अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच की योजना फिलहाल एक हफ्ते के लिए रोक दी है। यह निर्णय सोमवार को ग्रेटर नोएडा, नोएडा और यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ किसानों की लंबी बैठक के बाद लिया गया। किसानों ने कहा है कि वे दलित प्रेरणा स्थल पर एक हफ्ते तक इंतजार करेंगे। अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे दोबारा दिल्ली की ओर कूच करेंगे।

पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ी, 5 किमी लंबा जाम
इससे पहले सोमवार दोपहर, किसानों ने नोएडा के महामाया फ्लाईओवर पर एकत्र होकर संसद का घेराव करने के लिए दिल्ली की ओर बढ़ना शुरू किया। पुलिस ने उन्हें दलित प्रेरणा स्थल पर रोकने की कोशिश की, लेकिन किसान बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ गए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए वज्र वाहन, RAF के जवान और ड्रोन से निगरानी तैनात की गई। इस दौरान नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

किसानों की मुख्य मांगें

1. जमीन अधिग्रहण के बदले किसानों को 10% प्लॉट दिया जाए।

2. 64.7% की दर से मुआवजा सुनिश्चित किया जाए।

3. नए भूमि अधिग्रहण कानून के अनुसार, बाजार दर का चार गुना मुआवजा मिले।

4. भूमिधर और भूमिहीन किसानों के बच्चों को रोजगार और पुनर्वास के लाभ दिए जाएं।

बैठक के बाद बनी सहमति
किसानों और तीनों प्राधिकरणों के बीच कई घंटे तक बातचीत चली। अधिकारियों ने किसानों से एक हफ्ते का समय मांगा, जिसे किसानों ने स्वीकार कर लिया। इसके बाद एक्सप्रेसवे से बैरिकेडिंग हटा दी गई और वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई।

दलित प्रेरणा स्थल पर डटे किसान
फिलहाल, किसान राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल में डेरा डाले हुए हैं। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे वहां से नहीं हटेंगे। गाजियाबाद, नोएडा और यमुना प्राधिकरण के अधिकारी लगातार किसानों से बातचीत कर रहे हैं। किसानों को मुख्य सचिव से वार्ता और उनकी मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

किसानों का अल्टीमेटम: मांगे पूरी नहीं हुई तो होगा दोबारा कूच
किसानों ने स्पष्ट किया है कि अगर एक हफ्ते में उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे दोबारा दिल्ली की ओर कूच करेंगे। फिलहाल, पुलिस और प्रशासन के आश्वासन के बाद स्थिति नियंत्रण में है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर यातायात बहाल कर दिया गया है।

यह भी देखे:-

अहिल्या उद्धार और सीता राम का विवाह प्रसंग सुन श्रोता हुए मंत्रमुग्ध
गौतमबुद्ध नगर : चौकी प्रभारियों समेत कई दरोगा इधर से उधर
योगी का बड़ा फैसला: मथुरा-वृंदावन का 10 वर्ग किमी क्षेत्र तीर्थ स्थल घोषित, शराब-मांस की बिक्री पर प...
धरने पर बैठे किसान की मौत, परिजन बोले- ठंड के कारण गई जान
गौतम बुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस ने यातायात माह में की कार्यवाही
आईआईएमटी कॉलेज के बीएड विभाग में डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन
नोएडा सेक्टर 62 के रामलीला मैदान मे हुआ भूमि पूजन, श्री राम लीला की तैयारी शुरू
सांड की टक्कर से बाइक सवार 15 वर्षीय मासूम की गई जान
सिटी हार्ट अकादमी स्कूल में मनाई गई गांधी -शास्त्री जयंती
Nag Panchami 2021: आध्यात्मिक आस्था और विश्वास के एक क्रियाशील प्रतीक हैं नाग
अधिकारीयों से मिल नोवरा ने उठाई गाँवों की मांगे
Petrol और Diesel के दाम एक बार फिर बढ़े, नई ऊंचाई पर पहुंचे
विचार : क्या उत्तर प्रदेश में खिलाड़ियों का भविष्य सुरक्षित है !
सांसद डॉ. महेश शर्मा ने पोषण अभियान की शुरुआत की
ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे पर तेज रफ्तार का कहर, ट्रक की भिड़ंत में चालक की मौत
असहयोग आन्दोलन को वापस लेने से आजादी में विलंब हुआ - प्रो.भगवती प्रकाश शर्मा