शादियों में तेज आवाज वाले डीजे पर लगे रोक : चैनपाल प्रधान ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
ग्रेटर नोएडा। हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष चैनपाल प्रधान ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर शादियों में तेज आवाज वाले डीजे पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि शादियों के दौरान सड़कों पर चढ़त के समय बजने वाले तेज डीजे से न केवल बुजुर्ग और बच्चों को परेशानियां होती हैं, बल्कि यह समाज के अन्य वर्गों के लिए भी अनेक समस्याएं खड़ी करता है।
प्रधान ने कहा कि तेज आवाज वाले डीजे का असर मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर पड़ता है। बुजुर्गों और छोटे बच्चों को नींद न आने, घबराहट और सिरदर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कई बार, यह ध्वनि प्रदूषण दिल और रक्तचाप से जुड़ी बीमारियों वाले लोगों की स्थिति को और गंभीर बना देता है।
उन्होंने यह भी बताया कि डीजे की कानफोड़ू आवाज के कारण यातायात जाम में फंसे लोग परेशान होते हैं। यह समस्या तब और गंभीर हो जाती है जब एंबुलेंस और अन्य आपातकालीन सेवाएं डीजे के शोर और जाम में फंस जाती हैं, जिससे मरीजों की जान पर बन आती है।
चैनपाल प्रधान ने रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर सख्त प्रतिबंध लगाने की अपील की है। उन्होंने जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह को भी पत्र की प्रतिलिपि भेजी है। प्रधान का कहना है कि सरकार को इस विषय पर ध्यान देना चाहिए ताकि तेज आवाज से हो रही सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान हो सके।