डेल्टा-2 आरडब्ल्यूए चुनाव: बॉबी भाटी बने अध्यक्ष, आलोक नागर महासचिव
सेक्टर डेल्टा-2 में आज आरडब्ल्यूए चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कमेटी अध्यक्ष उमेश भाटी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। पांच पदों पर हुए इस चुनाव में निवासियों ने उत्साहपूर्वक मतदान किया।
अध्यक्ष पद पर बॉबी भाटी की जीत
अध्यक्ष पद के लिए बॉबी भाटी ने 504 वोट हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शैलेश भाटी (154 वोट) को बड़े अंतर से हराया। कुल 14 वोट निरस्त हुए।
महासचिव पद पर आलोक नागर विजयी
महासचिव पद के लिए आलोक नागर ने 400 वोट प्राप्त कर जीत दर्ज की।
अन्य पदों पर भी घोषित हुए विजेता
उपाध्यक्ष: मनीष भाटी ने 265 वोट से जीत दर्ज की।
कोषाध्यक्ष: ब्रिज मोहन शर्मा को 447 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी विनोद अग्रवाल को 202 वोट प्राप्त हुए।
सहसचिव: सुनीता चौधरी ने 441 वोट पाकर सहसचिव पद पर जीत हासिल की।
चुनाव कमेटी के अध्यक्ष उमेश भाटी ने सभी विजयी प्रत्याशियों को घोषणा करते हुए बधाई दी। इस मौके पर कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित रहे। चुनाव का माहौल शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण रहा।