ग्लोबलस्पा फिट एंड फैब अवॉर्ड्स 2024: वेलनेस और फिटनेस का जश्न
नई दिल्ली, 29 नवंबर – वेलनेस और हेल्दी लाइफस्टाइल को समर्पित ग्लोबलस्पा फिट एंड फैब 2024 का भव्य आयोजन नई दिल्ली के द ललित होटल में किया गया। इस प्रतिष्ठित इवेंट में उन व्यक्तियों को सम्मानित किया गया, जो फिटनेस, वेलनेस और पेशेवर उत्कृष्टता का आदर्श प्रस्तुत करते हैं।
इवेंट के प्रमुख सहयोगी थे:
ऑस्ट्रिया टूरिज्म (लक्ज़री डेस्टिनेशन पार्टनर)
द ललित (हॉस्पिटैलिटी पार्टनर)
गैबिट (फिटनेस पार्टनर)
बीएमडब्ल्यू इंफिनिटी कार्स (लाइफस्टाइल पार्टनर)
जस्ट हर्ब्स (ब्यूटी पार्टनर)
सिल्हूट सैलून (हेयर और मेकअप पार्टनर)।
जजों के पैनल में शामिल थे राजीव मखनी, सुनील सेठी, डियाने पांडे, गौरव गुप्ता, निश्छिंत सिंह, और आशीष सोनी।
इस मौके पर रिद्धिमा कपूर साहनी, नुसरत भरुचा, चित्रांगदा सिंह, अपारशक्ति खुराना, सैयामी खेर, त्रिपत सिंह, अंकुर वारिकू, शीतल राज समेत कई अन्य प्रतिष्ठित हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
गायिका आस्था गिल के परफॉर्मेंस ने इवेंट को खास बना दिया।
ग्लोबलस्पा इंडिया की संपादक परिनीता सेठी ने कहा, “ये अवॉर्ड्स उन लोगों को सम्मानित करते हैं, जो फिटनेस और हेल्दी लाइफस्टाइल के साथ-साथ अपने पेशे में भी उत्कृष्टता हासिल करते हैं।”
इस मंच ने अनिल कपूर, करण जौहर, शिल्पा शेट्टी और शाहिद कपूर जैसे सितारों को सम्मानित करते हुए वेलनेस के प्रति जागरूकता को बढ़ावा दिया है। फिट एंड फैब अवॉर्ड्स आज फिटनेस और सफलता का प्रतीक बन चुके हैं।