जीएल बजाज इंस्टीट्यूट में चौथा राष्ट्रीय सम्मेलन “सृजन-द स्टार्टअप कॉन्क्लेव” आयोजित
ग्रेटर नॉएडा स्थित जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, में चौथा राष्ट्रीय सम्मेलन “सृजन-द स्टार्टअप कॉन्क्लेव” आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम कॉलेज और उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ (ई-सेल) की निदेशक, डॉ. सपना राकेश के मार्गदर्शन में हुआ। मुख्य अतिथि, डॉ. अमित चटर्जी (ई एंड वाई कंसल्टिंग सर्विसेज) और डॉ. आलोक निखिल झा (आईआईआईटी दिल्ली) ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने नवाचारों, प्रौद्योगिकियों, और असफलताओं से सीखने की महत्ता पर जोर दिया। कार्यक्रम में पैनल चर्चा का भी आयोजन किया गया। जिसमें संजय श्रोतिया, डॉ. अनुजा सहगल और अश्विनी कुमार ने अपनी विशेषज्ञता और अनुभव साझा किये।ई-सेल के यूट्यूब चैनल “परिवर्तन” भी लॉन्च किया गया। इसके अलावा, एक व्यावसायिक विचार प्रतियोगिता “कॉमचैलेंजर्स” आयोजित की गई जिसमें जानवी, मंतशा और मानवेंद्र ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। सम्मेलन में विभिन्न श्रेणियों में आठ पुरस्कार भी दिए गए। इंडिया विजन फाउंडेशन और फाउंडेशन फॉर होलिस्टिक डेवलपमेंट को सामाजिक प्रभाव, टेकशेफ को तकनीकी नवाचार, उपाय फाउंडेशन को कौशल विकास, सक्षम भूमि फाउंडेशन को सतत प्रथाएँ, बाल उदय को सर्वश्रेष्ठ बाल उद्यम, भाविका ग्रुप ऑफ कंपनीज को नवाचार, और केपीबी सपोर्ट्स सॉल्यूशंस को सर्वोत्तम समाधान पुरस्कार से सम्मानित किया गया।अंत में, सम्मलेन की संयोजक डॉ. मनीषा सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। संस्थान के उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने आयोजन समिति और प्रतिभागियों को शुभकामनायें दी।