फार्मर रजिस्ट्री के लिए ग्रामवार कैंप, 31 दिसंबर तक चलेगा विशेष अभियान
ग्रेटर नोएडा। जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर फॉर एग्रीकल्चर (एग्रीस्टैक) योजना के तहत जिले में 31 दिसंबर 2024 तक फार्मर रजिस्ट्री के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत ग्रामवार कैंप लगाए जाएंगे, ताकि सभी किसानों को इस योजना से जोड़ा जा सके।
ग्रामवार कैंप का शेड्यूल
उप कृषि निदेशक राजीव कुमार ने जानकारी दी कि 2 और 3 दिसंबर को दादरी, सदर, और जेवर तहसील के गांवों में कैंप लगाए जाएंगे। प्रमुख गांवों में मायचा, दादुपुर खटाना, बिसाहडा, रानौली लतीफपुर, असगरपुर जागीर, बढ़पुरा, और अजायबपुर शामिल हैं। इसी तरह, जेवर तहसील के गोविंदगढ़, रसूलपुर इकबाल, रामनेर, फलैदा बांगर, और मंगरौली जैसे गांवों में भी कैंप आयोजित होंगे।
कृषकों के लिए अनिवार्य
राजीव कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य है। सभी किसान अपने आधार कार्ड, खतौनी, और मोबाइल नंबर के साथ कैंप में पहुंचकर फार्मर रजिस्ट्री कराएं।
कृषकों से अपील
जिला प्रशासन ने किसानों से अधिक से अधिक संख्या में कैंपों में भाग लेने की अपील की है, ताकि कोई भी कृषक योजना के लाभ से वंचित न रह सके। यह विशेष अभियान जिले के सभी किसानों को डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर से जोड़ने का महत्वपूर्ण कदम है।
संपर्क करें
अधिक जानकारी के लिए किसान संबंधित तहसील के अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।