रयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने COP-29 जलवायु चुनौती में पेश किए नवाचार, सराहना के साथ प्रमाणपत्र प्राप्त
ग्रेटर नोएडा, 30 नवंबर 2024 : रयान इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा के छात्रों ने बुर्जील होल्डिंग्स और ऑक्सफोर्ड सईद बिजनेस स्कूल द्वारा आयोजित ‘2024 जलवायु परिवर्तन चुनौती (COP-29)’ में अपने उत्कृष्ट प्रोजेक्ट प्रस्तुत कर सभी को प्रभावित किया।
वायु प्रदूषण के लिए ‘क्रिट्रिमा पत्रिका’
कक्षा 10 के छात्रों – अर्चिशा शाही, माही दवे, शिवांग शर्मा, नरुण त्रिपाठी, और तनीश खन्ना – ने ‘क्रिट्रिमा पत्रिका’ प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया। इस परियोजना का उद्देश्य वायु प्रदूषण को कम करना और स्थिरता को बढ़ावा देना है। छात्रों की पहल को विशेषज्ञों ने सराहा।
मेडिकल डेटा डिजिटलीकरण पर ‘दिव्या’
कक्षा 11 के विद्यार्थियों – आदित्य सिंह, जिया भंडारी, काव्यांजलि सिंह, और सूरज मित्तल – ने ‘दिव्या’ नामक प्रोजेक्ट पेश किया। यह परियोजना चिकित्सा क्षेत्र में डेटा डिजिटलीकरण पर केंद्रित थी। इसमें क्यूआर कोड और सिंथेटिक सिलिकॉन का उपयोग कर मेडिकल फाइलों को डिजिटल प्रारूप में संग्रहीत करने का अभिनव विचार प्रस्तुत किया गया।
प्रशंसा और प्रमाणपत्र
दोनों प्रोजेक्ट्स को उनकी मौलिकता और नवाचार के लिए सराहा गया। छात्रों को उनकी भागीदारी के लिए प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
रयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों का यह प्रयास जलवायु और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में युवाओं की रचनात्मकता और योगदान का उदाहरण है।