महाकुंभ-2025: गजेंद्र सिंह शेखावत बोले- ‘भारत को समझना है, तो महाकुंभ जरूर आएं
नई दिल्ली/लखनऊ, 29 नवंबर 2024: उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने ‘महाकुंभ-2025 प्रील्यूड’ का आयोजन शुक्रवार को नई दिल्ली के होटल अशोक में किया। इस भव्य कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, “महाकुंभ, भारत की समृद्ध संस्कृति और मानवता का उत्सव है। यदि भारत को करीब से जानना है, तो महाकुंभ में जरूर आएं।” कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने इसे “मानव कल्याण का बड़ा संयोग” बताया।
महाकुंभ की भव्यता पर चर्चा
कार्यक्रम में भारत और विदेशों से आए राजदूत, उच्चायुक्त और प्रमुख अधिकारियों ने संगम नगरी प्रयागराज में 2025 में होने वाले महाकुंभ की झलक देखी। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने महाकुंभ को “वैश्विक एकता और सांस्कृतिक आदान-प्रदान का अद्भुत अवसर” बताया। उन्होंने कहा, “महाकुंभ में विश्व भर के श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए विशेष सुविधाएं विकसित की जा रही हैं।”
‘वसुधैव कुटुंबकम’ का संदेश देगा महाकुंभ
उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, “महाकुंभ-2025 मानवता, अध्यात्म और परंपरा का अद्वितीय संगम होगा। लगभग 40 करोड़ श्रद्धालु इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे। यह न केवल धार्मिक बल्कि सांस्कृतिक और आर्थिक दृष्टि से भी ऐतिहासिक होगा।” उन्होंने वैश्विक समुदाय से महाकुंभ में शामिल होने का आग्रह किया।
प्रयागराज में खास तैयारियां
प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम ने बताया कि महाकुंभ के लिए अत्याधुनिक टेंट सिटी बनाई जा रही है, जिसमें विला, महाराजा टेंट और डीलक्स टेंट जैसी सुविधाएं होंगी। अरैल और झूंसी में भी स्विस कॉटेज तैयार किए जा रहे हैं। पर्यटकों के लिए हेलीकॉप्टर राइड्स, वॉटर स्पोर्ट्स और स्थानीय गाइड सेवाएं शुरू की जा रही हैं।
‘महाकुंभ प्रील्यूड’ में सांस्कृतिक झलक
कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और महाकुंभ पर आधारित फिल्मों का प्रदर्शन हुआ। साथ ही, अंतरराष्ट्रीय मेहमानों ने टेंट सिटी प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
इस आयोजन में सूरीनाम, मलेशिया, ग्रीस, श्रीलंका, स्विट्जरलैंड सहित कई देशों के उच्चायुक्त और पर्यटन उद्योग से जुड़े विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। ‘महाकुंभ-2025 प्रील्यूड’ ने महाकुंभ के भव्य और दिव्य स्वरूप को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने का मार्ग प्रशस्त किया।