दिसंबर के तीसरे सप्ताह में होंगे जिला दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतम बुद्ध नगर के चुनाव, तैयारियां तेज
ग्रेटर नोएडा। जिला दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतम बुद्ध नगर के चुनाव दिसंबर के तीसरे सप्ताह में आयोजित किए जाएंगे। शुक्रवार को एल्डर कमेटी की बैठक में मतदाता सूची तैयार करने और चुनाव शेड्यूल तय करने पर चर्चा हुई। बैठक में निष्पक्ष और सुचारू मतदान सुनिश्चित करने के लिए कई प्रस्ताव पारित किए गए।
चुनाव का शेड्यूल तय
एल्डर कमेटी के अध्यक्ष जगदीश नागर ने जानकारी दी कि चार दिसंबर तक बार एसोसिएशन द्वारा मतदाता सूची को अंतिम रूप देकर कमेटी को सौंपा जाएगा। इससे पहले, तीन दिसंबर तक मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को सुधारा जाएगा।
नामांकन प्रक्रिया: 16 दिसंबर से शुरू होगी।
नाम वापसी: 17 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे।
प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन: 17 दिसंबर को नाम वापसी के बाद किया जाएगा।
मतदान: 21 दिसंबर को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। इसके बाद मत करना होगी और नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।
बैलेट पेपर से होगा मतदान
मतदान की प्रक्रिया बार एसोसिएशन के बैलेट पेपर के माध्यम से पूरी की जाएगी। एल्डर कमेटी ने कहा कि सभी तैयारियां तय समय सीमा के भीतर पूरी कर ली जाएंगी ताकि चुनाव निष्पक्ष और व्यवस्थित तरीके से हो सके।
चुनावी सरगर्मी बढ़ी
चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही प्रत्याशियों में हलचल तेज हो गई है। प्रत्याशियों की सूची जारी होते ही चुनावी माहौल और गर्माने की उम्मीद है। बार के सदस्य भी बड़ी संख्या में मतदान में भाग लेने के लिए तैयार हैं।