आबकारी विभाग ने अवैध रूप से शराब बेच रहे दो लोगों को पकड़ा
ग्रेटर नोएडा । जनपद गौतम बुद्ध नगर के आबकारी विभाग ने थाना बादलपुर पुलिस के साथ मिलकर बीती रात को कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध शराब बरामद किया है।
जनपद गौतम बुद्ध नगर के आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया की बीती रात को आबकारी विभाग और थाना बादलपुर पुलिस ने एक संयुक्त अभियान के तहत रेलवे फाटक शिव मंदिर के पास से रामसुख पुत्र बाबूलाल तथा शिवकुमार पुत्र स्वामी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने 72 पव्वा देसी शराब बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी काफी दिनों से अवैध रूप से शराब बेचने के धंधे में संलिप्त थे। उन्होंने बताया कि आरोपी दिन में शराब के ठेके से मादिक खरीद कर रख लेते थे, तथा रात के समय ऊंचे दाम पर लोगों को बेचते थे।