सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत
नोएडा । थाना जेवर में क्षेत्र में हुई एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि हेमंत कुमार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके पिता कुवर पाल सिंह 8 नवंबर को खुर्जा रोड पर गोविंद गार्डन सड़क की कच्ची पटरी पर टहल रहे थे, तभी एक कार चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दिया। इस घटना में उन्हें गंभीर चोट आई। उन्हें उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उन्होंने अपने पिता का अंतिम संस्कार किया उसके बाद बीती रात को उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।