लावारिस कुत्ते द्वारा बकरी काटने पर दो भाइयों ने कुत्ते को पीट-पीटकर मारा, गिरफ्तार
थाना बिसरख क्षेत्र में लावारिस कुत्ते द्वारा एक बकरी को काटने से आक्रोशित दो भाइयों ने कुत्ते को लाठी से पीट-पीट कर मार डाला। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि चिपियाना बुजुर्ग के कमल एंक्लेव में रजिया परिवार के साथ रहती है। पिछले दिनों रजिया की पालतू बकरी को लावारिस कुत्ते ने काट दिया था। उसके दोनों बेटे इकबाल और असलम ने 23 नंबर को कुत्ते की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। स्थानीय निवासियों इस बात की शिकायत पुलिस से की थी। इस मामले में चिपियाना चौकी पुलिस ने जांच शुरू की तथा जांच में दोषी पाए जाने पर महिला के दोनों बेटों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि कुत्ते काटने से बकरी की मौत हो गई थी, तथा दोनों भाई इस बात को लेकर आक्रोशित थे।