50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिला, मौत की जांच जारी
ग्रेटर नोएडा, 29 नवंबर 2024। थाना कासना क्षेत्र के सिरसा गांव के पास एक 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस को मिला है। शव मिलने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आज सुबह पुलिस को सिरसा गांव के पास एक शव पड़े होने की सूचना मिली। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक भिखारी था और वह आसपास के इलाके में भीख मांगकर अपना जीवन यापन करता था।
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा, और पुलिस मामले की जांच जारी रखे हुए है।