’’एडवैंचर कैम्प’’ में ग्रेटर वैली स्कूल के बच्चों ने की जमकर मस्ती
ग्रेटर नोएडा : ओमेगा-2 स्थित ग्रेटर वैली स्कूल में कक्षा एक से नौवीं तक के छात्रों के लिए एडवैंचर कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें फ्लाइंग फाॅक्स, रैपलिंग, आर्टिफिशियल राॅक वाॅल, नाॅट टाइंग एक्सरसाइज, बैलेंस वाॅक, वर्मा ब्रिज, मंकी क्राॅल , टैंट लगाना, साइट का निरीक्षण, रोलिंग वाॅल, वर्मा एवं कमांडो ब्रिज, स्पाइडर बैव तथा ट्रेजर हंट आदि प्रमुख थे। इस कैम्प में बच्चों ने जमकर मस्ती की तथा इन एक्टिविटीज का भरपूर आनंद उठाया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों की सुरक्षा के लिए चिकित्सा सहित हर प्रकार की सुरक्षा सुविधा भी प्रदान की गयी थी।
प्रधानाचार्या अनामिका सूद ने सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी और छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार के कैम्प के आयोजन से बच्चों के उत्साह, साहस और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है, उनके मनोबल को आधार मिलता है तथा उनके अंदर स्थित भय दूर होता है। वे प्राकृतिक आपदाओं का कुशलतापूर्वक सामना करने में सक्षम होते हैं। प्रधानाचार्या जी ने छात्रों को एक्टिविटीज करते समय सतर्कता बरतने की सलाह देते हुए कहा कि हमें विपरीत परिस्थितियों में कभी घबराना नहीं चाहिए बल्कि उनसे कुशलतापूर्वक जूझने का प्रयास करना चाहिए, क्योंकि ’’ मन के हार है, मन के जीते जीत।’’