जीएल बजाज कॉलेज में सुपर कंप्यूटिंग पर कार्यशाला: एआई में युवाओं को सशक्त करने की पहल
ग्रेटर नोएडा: जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के सेंटर फॉर रिसर्च एंड इनक्यूबेशन द्वारा “युवाओं को सशक्त बनाने और विकसित भारत के लिए युवा उद्यमी तैयार करने” के विषय पर दो दिवसीय सुपर कंप्यूटिंग कार्यशाला आयोजित की गई। यह आयोजन सीएसई-एआईएमएल विभाग और यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सहयोग से हुआ, जिसमें नवीनतम जीपीयू तकनीक के लिए नवीडिया ने समर्थन प्रदान किया।
कार्यशाला में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग (एमएल) पर फोकस किया गया। इसमें तकनीकी विशेषज्ञों, छात्रों और उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया।
मुख्य वक्ताओं में यूपीएलसी के प्रबंध निदेशक रवि रंजन, डीएसवीवी हरिद्वार के पूर्व कुलपति डॉ. एसपी मिश्रा, आईफोकस सिस्ट्रेक के सीईओ एल. गणेश कुमार, टेल्स्ट्रा के डेटा साइंस विशेषज्ञ माधव एल. मिश्रा, एआई ग्लोबल के शोध सलाहकार सुगंध गुप्ता, मोलोको (यूएसए) के सीनियर एमएल इंजीनियर अनविल त्रिपाठी, आईआईएम अहमदाबाद के एआई विशेषज्ञ अनुभव पैट्रिक और एडब्ल्यूएस जीडीएस के एसोसिएट डायरेक्टर विकास कालिया शामिल थे।
संस्थान के निदेशक डॉ. मानस कुमार मिश्रा, सीएसई-एआईएमएल विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश कुमार और जीएलबीसीआरआई के महाप्रबंधक डॉ. पूर्णेदु शेखर पांडे ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। संस्थान के उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने कहा कि यह कार्यशाला युवाओं को एआई और एमएल में विशेषज्ञता हासिल करने और नवाचार व उद्यमिता की दिशा में प्रोत्साहित करेगी।
कार्यक्रम का समन्वय और धन्यवाद प्रस्ताव प्रो. अति उत्तमा मिश्रा द्वारा प्रस्तुत किया गया।