आशु पहलवान घंघोला बने किसान कामगार मोर्चा सदर तहसील अध्यक्ष
ग्रेटर नोएडा : सोमवार को किसान कामगार मोर्चा संगठन के युवा जिलाध्यक्ष अरविंद सेकेट्री के नेतृत्व मे ग्राम घंघोला मे सदस्य अभियान चलाते हुए आशु पहलवान घंघोला को सदर तहसील अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया है . इस अवसर पर युवा जिलाध्यक्ष अरविंद सेकेट्री ने बताया किसान कामगार मोर्चा जिले के गांव- गांव जाकर सदस्यता अभियान चलाएगा और संगठन युवा और मजदूरों की आवाज को बुलंद करने का कार्य करेगा.
राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य नीरज नागर ने बताया कि किसान और मजदूर आज परेशानी की कगार पर है. किसानों की समस्या का सुनने वाला कोई नहीं है. संगठन किसान और मजदूरों की आवाज को बुलंद करने का कार्य करेगा. इस मौके पर देवेन्द्र नागर, हारुण भारतीय, ओमकार नागर, आशु पहलवान, कालू भाटी, मोहित चंद्र सिंह, नीरज नागर, अरविंद सेकेट्री अदि लोग मौजूद रहे.