ग्रेटर नोएडा: सेक्टरों की समस्याओं पर आरडब्ल्यूए ने अधिकारियों को घेरा, नाराज होकर बैठक का बहिष्कार
ग्रेटर नोएडा। सेक्टरों में बुनियादी समस्याओं के समाधान न होने से नाराज विभिन्न सेक्टरों की आरडब्ल्यूए (रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन) ने बुधवार को प्राधिकरण अधिकारियों के साथ हुई बैठक का बहिष्कार कर दिया। बैठक के दौरान अधिकारी एक भी समस्या का स्पष्ट जवाब नहीं दे सके, जिससे नाराज आरडब्ल्यूए पदाधिकारी बीच बैठक से उठकर चले गए।
सेक्टर 36 के अध्यक्ष सूरत नागर बोले:
आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सूरत नागर ने बताया कि प्राधिकरण ने पिछले महीने की बैठक में समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया था। बावजूद इसके, न तो सड़कों की मरम्मत हुई और न ही सफाई या जल निकासी जैसी समस्याओं का निस्तारण किया गया।
समस्याएं वही, समाधान नहीं:
पदाधिकारियों का कहना है कि प्राधिकरण के अधिकारी कागजों पर समस्याओं का समाधान दिखा रहे हैं, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और है।
सड़कें जर्जर: सेक्टर में सड़कों की हालत खराब है।
जल निकासी अव्यवस्थित: मामूली बारिश में ही जलभराव की स्थिति बन जाती है।
सफाई व्यवस्था चरमराई: कचरा उठाने की प्रक्रिया नियमित नहीं।
अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप
आरडब्ल्यूए का कहना है कि प्राधिकरण के अधिकारी समस्याओं को हल करने में असमर्थ हैं। पिछली बैठक में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने तत्काल समाधान के निर्देश दिए थे, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
बैठक का बहिष्कार:
आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने कहा, “जब समस्याओं को हल ही नहीं करना, तो ऐसी बैठकों का क्या फायदा?” बैठक में सेक्टर 36 और 37 की आरडब्ल्यूए ने प्राधिकरण अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाए और बैठक का बहिष्कार कर दिया।
निवासियों की चेतावनी:
नाराज आरडब्ल्यूए ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।